The Lallantop
Advertisement

अरबाज़ खान ने कहा, जब लोग उन्हें सलमान का भाई या मलाइका का पति बुलाते थे, तो बुरा लगता था

मगर अरबाज़ का कहना है कि उन्हें समय के साथ बहुत सारी चीज़ें समझ आईं.

Advertisement
arbaaz khan, salman khan
एक मौके पर भाई सलमान के साथ अरबाज़ खान.
pic
श्वेतांक
15 नवंबर 2022 (Updated: 15 नवंबर 2022, 20:55 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Arbaaz Khan आने वाले दिनों में इज़रायली सीरीज़ Fauda के हिंदी रीमेक Tanaav में नज़र आ रहे हैं. इस शो के प्रमोशन के दौरान अरबाज़ ने अपने करियर के बारे में बात की. उन्हें हमेशा सलमान, सलीम खान या मलाइका अरोड़ा से जोड़कर देखा जाता रहा है. क्योंकि अरबाज़ का एक्टिंग करियर उतना सक्सेफुल नहीं रहा. न ही वो डायरेक्शन के क्षेत्र में वो अपनी मजबूत पहचान बना पाए. अरबाज़ ने कहा कि उन्हें ये चीज़ पहले बहुत परेशान करती थी. मगर समय के साथ उन्हें अहसास हुआ कि इन चीज़ों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए.

ETimes से बात करते हुए अरबाज़ ने कहा-

''एक वक्त था, जब मैं इस बारे में बड़ा कॉन्शस और चिंतित रहता था. अब जब पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि खामखा ही मुझे ऐसा फील होता था. क्योंकि उन चीज़ों का कुछ खास मतलब नहीं था. हालांकि जब भी मुझे सलीम खान का बेटा, सलमान खान का भाई या शायद मलाइका अरोड़ा का हस्बेंड बुलाया जाता था, तो वो चीज़ मुझे कई बार परेशान करती थी.''

salman, arbaaz, sohail
बीइंग ह्यूमन के लिए रैंप वॉक करते अरबाज़, सलमान और सोहैल.

अरबाज़ कहते हैं कि उन्हें ये बीतते समय के साथ ये समझ आया कि खुद को साबित करने बड़ा फर्जी और थकाऊ काम है. वो कहते हैं आपको लोगों को खुश करने के लिए चीज़ें नहीं करनी चाहिए. बकौल अरबाज़, आपको दूसरों की बजाय खुद से वैलिडेशन लेना सीखना चाहिए. उसके बाद आप खुद के साथ कंफर्टेबल हो जाएंगे. और वाकई खुश रहने लगेंगे.   

अपने करियर पर बात करते हुए अरबाज़ कहते हैं आप पूरे टाइम सफल नहीं रह सकते. उतार-चढ़ाव सबकी कहानी का हिस्सा है. अरबाज़ ने कहा-  

''मैंने एक्टर के तौर पर कुछ अच्छी फिल्में की हैं. मैंने 'दबंग' किया है. अगर यही सबकुछ था, तो फिर मुझे अब तक रिटायर हो जाना चाहिए था. मगर चीज़ें ऐसे काम नहीं करतीं.''

अरबाज़ खान ने 1996 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अब्बास-मुस्तन की थ्रिलर फिल्म 'दरार' से की थी. इसमें उन्होंने एक अब्यूज़िव पति का रोल किया था. इसके लिए उन्हें नेगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. आगे वो 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हलचल' और 'क़यामत' जैसी फिल्मों में काम किया. 2010 में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. इसके तहत बनने वाली पहली फिल्म थी 'दबंग'. अब वो लगातार वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं. वो ज़ी5 की सीरीज़ 'पॉइज़न' में काम कर चुके हैं. अब उनकी नई सीरीज़ 'तनाव' सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. 

वीडियो देखें: सलमान खान ने साउथ और हिंदी फिल्मों की कमाई की तुलना पर सटीक बात बोली है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement