The Lallantop
Advertisement

'डिप्रेशन में था, हार्ट अटैक आया, 3 बार रिहैब गया'- अनुराग कश्यप

अनुराग की बिटिया को भी ट्विटर पर हुई घटनाओं की वजह से एंग्ज़ायटी अटैक आने लगे थे.

Advertisement
anurag kashyap
अपनी बिटिया के यूट्यूब वीडियो में फीचर करते अनुराग कश्यप.
pic
श्वेतांक
27 नवंबर 2022 (Updated: 27 नवंबर 2022, 15:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anurag Kashyap बीते दिनों अपनी फिल्म Almost Love With DJ Mohabbat के प्रीमयिर के लिए Marrakech Film Festival पहुंचे हुए थे. यहां हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो पिछले दिनों वो अपने जीवन के बड़े बुरे दौर से गुज़र रहे थे. वो डिप्रेशन में चले गए थे. उन्हें तीन बार रिहैबिलिटेशन सेंटर जान पड़ा. हार्ट अटैक आया. मगर इस सबके दौरान उन्होंने काम करना जारी रखा.  

अनुराग कश्यप ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया कि पिछले तीन सालों से बड़े परेशान चल रहे थे. ये सब तक शुरू हुआ, जब ट्विटर पर उनकी बिटिया आलिया को रेप की धमकियां मिलनी शुरू हुईं. उनकी बेटी को भी इसके बाद से एंग्ज़ायटी अटैक्स आने लगे थे. इसी वजह से 2019 में अनुराग ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था. अनुराग ने इन सभी मसलों पर बात करते हुए कहा कि ये सब तब शुरू हुआ, जब उन्होंने Citizenship Act के खिलाफ बोलना शुरू किया था. और CAA प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी गए थे.

अनुराग कश्यप कहते हैं-

''यही वो टाइम था, जब मैंने ट्विटर छोड़ा था. क्योंकि मेरी बेटी को लोग ट्रोल कर रहे थे. उसे रेप की धमकियां दी जा रही थीं. इन सब वजहों से उसे भी एंग्ज़ायटी अटैक्स आने शुरू हो गए. इसलिए मैंने अगस्त 2019 में ट्विटर छोड़ दिया. मैं पुर्तगाल चला गया. जब मैं लंदन में Almost Pyaar With DJ Mohabbat की शूटिंग कर रहा था, तब ये जामिया वाला मामला शुरू हुआ. मैं वापस इंडिया आया. क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि ये मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है. कोई कुछ बोल नहीं रहा. उसके बाद मैंने ट्विटर पर वापस बोलना शुरू किया.''

अनुराग अपनी बातचीत में आगे बताते हैं कि कोविड की वजह से उनकी फिल्म Almost Pyaar With DJ Mohabbat की शूटिंग रुक गई थी. 'टांडव' वेब सीरीज़ को लेकर जो विवाद हुए, उसकी वजह उनके कई प्रोजेक्ट बीच में रोक दिए गए. या बंद कर दिए गए. इन सब चीज़ों का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ने लगा. उन्हें तीन बार पुर्नवास केंद्र जाना पड़ा. यहां तक कि उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्होंने पिछले साल अपनी एंजियोप्लास्टी सर्जरी करवाई.

हालांकि अब अनुराग खुद वो बेहतर स्थिति में पाते हैं. उन्होंने कहा-

''मुझे नहीं पता था कि इन चीज़ों से कैसे डील करना है. मगर धीरे धीरे मैं बेहतरी की ओर बढ़ने लगा. अब मैं ठीक हूं. मगर उस समय में भी मैंने फिल्में बनाना जारी रखा. मैंने 'दोबारा' बनाई. और लोगों की तरह मेरे पास ये लग्ज़री नहीं है कि मैं बैठकर चीज़ों के ठीक होने का इंतज़ार करता रहूं. मैं बड़े प्रोजेक्ट्स नहीं करता, जो मेरे लोग या मेरी को भविष्य के लिए मददगार हो.''

अपनी बिटिया आलिया कश्यप के बारे में अनुराग ने तन्मय भट्ट के साथ भी बातचीत की थी. उन्होंने कहा था-

''मेरी कमाल की बेटी है. वो खुद को एक्सप्रेस करती है. बस उसकी एंग्ज़ायटी मुझे परेशान करती है. और ये एंग्ज़ायटी तब शुरू हुई, जब वो धमकियां वगैरह मिलनी शुरू हुईं. उसकी एंग्ज़ायटी ने मुझे लिटरली सबकुछ छोड़कर यूएस भागने पर मजबूर कर दिया था. और फिर वो वापस यहां गई. एंग्ज़ायटी इशू को छोड़ दें, तो एकदम अमेज़िंग बच्ची है.''

अनुराग कश्यप की नई फिल्म Almost Pyaar With DJ Mohabbat, जनवरी 2023 में रिलीज़ होनी है. इस फिल्म में आलिया फर्निचरवाला और करण मेहता ने लीड रोल्स किए.  

वीडियो देखें: 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता और बायकॉट कल्चर पर क्या बोले अनुराग कश्यप

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement