'भूल भुलैया' के डायरेक्टर बोले, मेरे नाम से अजय देवगन की फिल्म बेच रहे
Anees Bazmee, Ajay Devgn की Naam पर रिलीज़ पर बोले, ये इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों के लिए शर्म की बात है.
Ajay Devgn और Anees Bazmee ने सालों पहले एक थ्रिलर फिल्म बनाई थी. नाम था - Naam. कई जगहों पर पढ़ने को मिलता है कि ओरिजनली इस फिल्म को 2004 में शूट किया गया था. मगर किसी-किसी कारणों से इसे रिलीज़ नहीं किया गया. फिर कुछ दिनों पहले खबर आई कि ये फिल्म 22 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है. अब 'नाम' और Bhool Bhulaiyaa 3 के डायरेक्टर अनीस ने इस फिल्म पर बात की है.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए अनीस ने कहा,
''अगर प्रोड्यूसर्स मेरे किसी पुराने प्रोजेक्टर को अब रिलीज़ करना चाहते हैं तो इसमें मैं क्या ही कर सकता हूं? मैंने ये फिल्म 2004 में बनाई थी. अब 2024 है और अब तक सभी आगे बढ़ चुके हैं. ये ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि इस फिल्म में शामिल सभी लोगों के लिए अपमान जैसा है.''
अनीस ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर अजय देवगन से कोई बात नहीं की. बोले,
''मुझे इस चीज़ की ज़रूरत ही नहीं लगती कि इस बारे में अजय से कुछ बात की जाए. अजय भी अब तक इस फिल्म के बारे में बहुत कुछ भूल गए होंगे. मगर अब प्रोड्यूसर्स इसे अचानक से बाहर लेकर आए हैं.''
अनीस ने ये भी कहा कि आज की जनता बहुत होशियार और स्मार्ट है. उन्हें बस यूं ही हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि आज की जनता समझदार है वो इस फिल्म को किसी नई रिलीज़ फिल्म जैसा नहीं देखेगी.
अनीस ने कहा,
''अगर प्रोड्यूसर्स ऐसा करके कुछ पैसा बना पार रहे हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. बस मैं ये आशा करता हूं कि इसे ऐसे नए प्रोजेक्ट जैसा सामने लेकर ना आएं.''
'नाम' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसकी शूटिंग मुंबई और स्विट्ज़रलैंड में हुई थी. फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ हुआ था जिसे देखकर लगता है कि यहां देशभक्ति वाला ऐंगल भी था. बाकी फिल्म आने पर ही पूरी कहानी साफ होगी.
इस फिल्म के इतने साल लटकाए रहने के पीछे भी कई तरह की थ्योरीज़ चलती हैं. मगर मेकर्स की तरफ से बताया गया था कि जिस वक्त इसे ओरिजनली रिलीज़ किया जाना था, उस वक्त इसके एक को-प्रोड्यूसर की मौत हो गई थी. जिसके बाद ये टलती चली गई. वहीं कई रिपोर्ट् में ये भी दावा किया गया है कि फिल्म को खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं था. इसलिए ये पिक्चर रिलीज़ ही नहीं हो पाई. बाकी अब देखना होगा 22 नवंबर को इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
वीडियो: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लेश पर क्या बोले अनीस बज़्मी