The Lallantop
Advertisement

अक्षय को सीधे-सीधे कुछ समझ नहीं आता - आनंद एल राय

Anand L Rai ने Shahrukh Khan पर बात की. कहा- ''वो तंदूरी चिकन और कॉफी पर ज़िंदा रह सकते हैं.''

Advertisement
Anand L Rai, Shahrukh Khan, Akshay Kumar
आनंद एल राय ने अक्षय और शाहरुख दोनों के साथ काम करने का एस्पीरिएंस बताय.
pic
मेघना
18 सितंबर 2024 (Published: 14:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aanand L Rai. जाने-माने डाटरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. आनंद ने Shahrukh Khan के साथ Zero में और Akshay Kumar के साथ Raksha Bandhan में काम किया है. हाल ही में आनंद ने शाहरुख और अक्षय के संग काम करने का एक्सपीरिएंस बताया. उन्होंने शाहरुख की खाने की आदत पर बात की. अक्षय को काम पर बहुत फोकस्ड बताया.

Mashable India पर मुकेश छाबड़ा से बात करते हुए आनंद एल राय ने उनकी और शाहरुख की कुछ तस्वीरों पर बात की. ये तस्वीरें 'ज़ीरो' के सेट की थीं. जिसमें आनंद और शाहरुख एक-दूसरे से बात करते हुए नज़र आ रहे थे. आनंद ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए कहा,

''शाहरुख तंदूरी चिकन और कॉफी पर पूरी ज़िंदगी जी सकते हैं. उन्हें अगर आप तंदूरी चिकन और कॉफी दे दें तो वो पूरी लाइफ बिता सकते हैं. लेकिन अगर आप उन्हें प्यार से कुछ भी खिलाएं वो सबकुछ खा लेते हैं.''

अक्षय के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी आनंद ने शेयर किया. कहा कि वो बहुत सेंसटिव और फोकस्ड हैं. आनंद ने कहा,

''अक्षय कुमार को सीधे-सीधे, स्ट्रेट फॉर्वर्ड तरीके से की गई बातें समझ नहीं आतीं. उन्हें मसाला लगी हुई बातें बहुत पसंद आती हैं. वो बहुत सेंसटिव हैं मगर कभी दिखाते नहीं. वो प्रॉसेस को इंजॉय करते हैं. हर मोमेंट को इंजॉय करना चाहते हैं. उन्हें ज़िंदगी में सबकुछ मिला है क्योंकि वो बहुत हार्डवर्किंग हैं और बहुत फोकस्ड हैं. वो चाहे जितने बड़े ही स्टार हो जाएं मगर वो अपनी वैल्यूज़ कभी नहीं भूलते.''

आनंद एल राय की अक्षय और शाहरुख के साथ बनाई दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाईं. शाहरुख की 'ज़ीरो' तो इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई की इसके बाद शाहरुख ने चार साल का ब्रेक ले लिया. हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि शाहरुख ने उस फिल्म में कुछ अलग एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की थी.

उधर अक्षय के साथ बनाई उनकी फिल्म 'अतरंगी रे' ने भी ठीक-ठाक काम किया. धनुष और सारा अली खान की इस फिल्म का कॉन्सेप्ट लोगों को अच्छा लगा मगर पिक्चर कुछ खास चल नहीं पाई. शाहरुख की बात करें तो 2018 में आई उनकी 'ज़ीरो' के बाद शाहरुख ने लंबा ब्रेक लिया फिर 2023 में तीन हीट दी. 'पठान', 'जवान' और 'डंकी'. तीनों ही फिल्मों ने भयंकर कमाई की थी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: आर्यन खान की 'स्टारडम' में शाहरुख खान के साथ सलमान खान का कैमियो भी हो सकता है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement