The Lallantop
X
Advertisement

अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के लिए 300 करोड़ रुपये की फीस ली?

Pushpa 2 के साथ Allu Arjun सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं. उन्होंने Thalapathy vijay का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
allu arjun
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को पहले 06 दिसंबर को रिलीज़ होना था मगर अब ये 05 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.
pic
मेघना
7 नवंबर 2024 (Published: 13:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की Pushpa 2 इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक है. जो 05 दिसंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. Sukumar के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की रिपोर्ट्स आईं. पहले बताया गया कि फिल्म के एडिटर आधी पिक्चर छोड़कर चले गए. फिर खबर आई कि सुकुमार फिल्म के कुछ सीन्स से खुश नहीं हैं तो वो कुछ  हिस्सों को री-शूट करना चाहते हैं. फिर खबर आई कि री-शूट की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया जाएगा. मगर फाइनली अब इस फिल्म को 05 दिसंबर को रिलीज़ किया जाना है.

अब 'पुष्पा 2' की कास्ट और उनकी फीस को लेकर भी तरह-तरह की रिपोर्ट्स चल रही है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म से अल्लू अर्जुन सबसे ज़्यादा फीस मांगने लेने वाले एक्टर बन गए हैं. जिन्होंने थलपति विजय का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू ने 'पुष्पा 2' के लिए 300 करोड़ रुपये लिए हैं. थलपति विजय ने 'थलपति 69' के लिए 275 करोड़ की फीस मांगी थी.

अल्लू के अलावा फिल्म में श्रीवल्ली बनी रश्मिका मंदन्ना भी हैं. पहले खबरें थीं कि रश्मिका ने इस फिल्म के लिए 05 करोड़ रुपये मांगे थे. मगर पहली वाली 'पुष्पा' की सक्सेस और दूसरी वाली 'पुष्पा' का बज़ देखने के बाद रश्मिका ने 'पुष्पा 2' के लिए टोटल 10 करोड़ रुपये लिए हैं. जो उनकी पिछली बड़ी रिलीज़ फिल्म 'एनिमल' से भी बहुत ज़्यादा है. 'एनिमल' के लिए उन्हें 04 करोड़ रुपये की फीस मिली थी.

इसके बाद 'पुष्पा' फिल्म फ्रेंचाइज़ के एक और बड़े एक्टर यानी फहाद फासिल की फीस को लेकर भी अपडेट आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फहाद ने 'पुष्पा' के पहले पार्ट के लिए 3.5 से 4 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की थी. मगर दूसरे पार्ट के लिए उन्होंने जस्ट दोगुनी फीस कर दी है. 'पुष्पा 2' के लिए फहाद ने आठ करोड़ रुपये की फीस ली है. यहां ये समझना ज़रूरी है कि सारे एक्टर्स ने फिल्म के कुछ हिस्सों को री-शूट किया है. जिसकी वजह से भी उनकी फीस में थोड़ा सा इज़ाफा और किया गया है.

सुकुमार को फिल्म डायरेक्ट करने के लिए 15 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. सुकुमार के 'पुष्पा 2' के कुछ हिस्सों को री-शूट करने वाले फैसले की वजह से पिक्चर का बजट भी काफी बढ़ गया है. फीस को हटा दिया जाए तो फिल्म का सिर्फ प्रोडक्शन कॉस्ट ही 500 करोड़ रुपये का है. हालांकि रिपोर्ट्स ये भी हैं कि पिक्चर ने रिलीज़ होने से पहले ही प्री-रिलीज़ बिज़नेस से 1085 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जिसमें फिल्म के म्यूज़िक और ओटीटी, थिएटर और सैटेलाइट राइट्स सारे ही जुड़े हुए हैं.

'पुष्पा 2' का बज़ इतना ज़्यादा है कि रिलीज़ इंडिया तो इंडिया विदेशों में फिल्म की अडवांस बुकिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ अमेरिका में 'पुष्पा 2' के 2800 शोज़ के 15 हज़ार से ज़्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. जिससे फिल्म ने 3.58 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. 'पुष्पा 2' विदेशी मार्केट में इंडिया से एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने एडवांस बुकिंग से ऑलरेडी 3.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement