The Lallantop
Advertisement

'पुष्पा 2' ने सबसे तेज़ी से 1000 करोड़ रुपये कमाए

Pushpa 2 ने Baahubali 2, RRR, Pathaan और Jawan को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
allu arjun
'पुष्पा 2' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.
pic
गरिमा बुधानी
11 दिसंबर 2024 (Published: 19:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बुरे दौर को याद कर रो पड़े Bobby Deol, Pushpa 2 ने सबसे जल्दी 1000 करोड़ रुपये कमाए, Salman Khan की Tiger 3 का रिकॉर्ड न तोड़ सकी Pushpa 2. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# बुरे दौर को याद कर रो पड़े बॉबी देओल

हाल ही में सनी और बॉबी देओल ने स्क्रीन से बातचीत की. वहां उनसे बॉबी के करियर के बुरे दौर के बारे में पूछा गया. बॉबी उस समय को याद करते हुए रोने लगे. उन्होंने उस समय को याद करते हुए कहा, "मैंने अपने परिवार को मुश्किल में डाल दिया था. आपको समझना होगा कि कोई आपकी मदद नहीं कर सकता. मुझ पर जो बीती उसके लिए मैं अपने आसपास की दुनिया को दोष नहीं देता. मैं किसी कैम्प या बड़े प्रोडक्शन हाउसेज़ को दोष नहीं देता. मैं अब खुद पर यकीन करता हूं. मैं जानता हूं कि मैं कुछ करूंगा तभी लोग मेरे पास आएंगे."

# 'पुष्पा 2' ने सबसे जल्दी 1000 करोड़ रुपये कमाए

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'पुष्पा 2' सबसे तेजी से 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इसने 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है. 'पुष्पा 2' ने 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया. वहीं 'बाहुबली 2' को यहां पहुंचने में 10 दिन लगे थे. RRR ने 16 दिन और 'पठान' ने 27 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए कमाए थे. 'पुष्पा 2' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.

# चियां विक्रम की 'वीरा धीरा सूरन' का टीज़र आया

चियां विक्रम की फिल्म 'वीरा धीरा सूरन' पार्ट 2 का टीज़र आ गया है. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. विक्रम फिल्म में एक ऐसे फैमिली मैन का रोल निभा रहे हैं, जो ज़रूरत पड़ने पर हथियार भी उठा लेता है. इसमें SJ सूर्या पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. 'वीरा धीरा सूरन पार्ट 2' को अरुण कुमार ने डायरेक्ट किया है. ये पार्ट 2 है, इस फ्रैंचाइज़ के पार्ट 1 पर काम शुरू होना बाकी है. जो कि इसका प्रीक्वल होगा.

# प्रोमो सॉन्ग शूट कर रही है 'स्काय फ़ोर्स' की टीम

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काय फोर्स' 24 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होने वाली है. लेकिन उस से पहले फिल्म की टीम मसूरी में एक प्रमोशनल सॉन्ग शूट करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार, निमरत कौर, वीर पहाड़िया के साथ इस गाने में कई कैमियो अपीयरेंसेज़ भी होंगे. फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है.

# सलमान की 'टाइगर 3' का रिकॉर्ड न तोड़ सकी 'पुष्पा 2'

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' सबसे जल्दी 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. फिल्म ने मंडे को भी अच्छा कलेक्शन किया. बावजूद इसके वो सलमान खान की 'टाइगर 3' से पीछे रह गई. दरअसल, सोमवार को ‘पुष्पा 2’ ने देशभर से सभी भाषाओं में 64 करोड़ रुपये जोड़े. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि पहले सोमवार को ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्ज़न ने 48 करोड़ रुपये कमाए. वहीं ‘टाइगर 3’ के हिंदी वर्ज़न ने अपने पहले सोमवार को 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया था. जो कि सोमवार को किसी फिल्म की सबसे ज़्यादा कमाई है.

# विश्वाक सेन की अगली फिल्म का नाम 'फंकी'

एक्टर विश्वाक सेन अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म का नाम है 'फंकी'. मेकर्स ने पोस्टर रिलीज़ कर के इस बात की जानकारी दी है. इस फिल्म को KV अनुदीप डायरेक्ट कर रहे हैं. 2025 की संक्रांति से फिल्म का शूट शुरू होगा. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 'बाहुबली 2', RRR, 'जवान' और 'पठान' को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement