अल्लू अर्जुन ने फैंस की वजह से ठुकराया 6 करोड़ रुपए का सिगरेट ऐड
पिछले दिनों अक्षय कुमार विमल इलायची यूनिवर्स जॉइन करने को लेकर चर्चाओं में थे. उन्हें इस बात के लिए खूब ट्रोल किया गया. अब अल्लू अर्जुन को भी एक ऐसा ही ऑफर आया. एक टोबैको कंपनी अर्जुन को अपने ऐडवर्टाइज़मेंट में फीचर करवाना चाहती थी. इसके लिए वो अर्जुन को तगड़ी फीस भी दे रहे थे. मगर अल्लू अर्जुन ने वो ऐड करने से मना कर दिया.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
दी सिनेमा शो: यश की 100 करोड़ वाली 'केजीएफ 2' से बड़े बजट की पिक्चर बनाने जा रहे हैं शाहरुख