The Lallantop
Advertisement

लोगों को 'पुष्पा 2' से अल्लू अर्जुन और रश्मिका का नया गाना लग रहा वल्गर!

ये फिल्म से आया तीसरा गाना है. गाने का नाम है 'पीलिंग्स'.

Advertisement
अल्लू
'किसिक' के बाद लोग इस गाने से भी नाखुश नज़र आ रहे हैं.
pic
गरिमा बुधानी
3 दिसंबर 2024 (Published: 18:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nana Patekar- Utkarsh Sharma की Vanvas का Trailer आ गया, लोगों को Pushpa 2 का गाना लग रहा वल्गर, All We Imagine As Light  बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# नाना पाटेकर-उत्कर्ष की 'वनवास' का ट्रेलर आया

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'वनवास' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म मां-बाप के प्रति बच्चों की ज़िम्मेदारी के बारे में बात करती है. फिल्म को 'ग़दर' फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. सिमरत कौर और राजपाल यादव भी फिल्म में अहम रोल्स में हैं. 'वनवास' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# विक्रांत मैसी की 'जीरो से रीस्टार्ट' का ट्रेलर रिलीज़

विक्रांत मैसी की फिल्म 'ज़ीरो से रीस्टार्ट' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में '12th फेल' की मेकिंग के दौरान की बिहाइंड द सीन्स की झलक दिखाई गई है. फिल्म को बनाने के दौरान जो चुनौतियां आईं, उन्हें भी इस फिल्म में जगह दी गई है. इसे विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. 'ज़ीरो से रीस्टार्ट' 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'राजनीति 2' पर काम कर रहे प्रकाश झा?

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में फिल्ममेकर प्रकाश झा ने 'राजनीति' और 'गंगाजल' के सीक्वल से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट दिया. उन्होंने कहा, "हम 'राजनीति 2' पर काम कर रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है." आगे उन्होंने कहा, "गंगाजल के सीक्वल की भी तैयारी चल रही है." 'गंगाजल' को री-रिलीज़ करने के बारे में बात करते हुए उनका कहना था कि उन्हें कई ऐसे लोग मिले हैं जिन्होंने फिल्म 40-50 बार देखी है, तो उन्हें इसे री- रिलीज़ करने की ज़रूरत महसूस नहीं होती.

# 'पुष्पा 2' ने 'कल्कि...' और 'बाहुबली' का रिकॉर्ड तोड़ा

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदन्ना की 'पुष्पा 2' बुक माय शो पर सबसे जल्दी 1 मिलियन यानी 10 लाख टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई है. इसने 'कल्कि 2898 AD', 'बाहुबली 2' और KGF 2 को पीछे छोड़ दिया है.  फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग 50 करोड़ के पार चली गई है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. फहाद फासिल भी 'पुष्पा 2' में अहम रोल में हैं.

# लोगों को 'पुष्पा 2' का नया गाना लग रहा वल्गर!

'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले फिल्म का एक और गाना रिलीज़ किया गया है. ये फिल्म से आया तीसरा गाना है. गाने का नाम है 'पीलिंग'. 'किसिक' के बाद लोग इस गाने से भी नाखुश नज़र आ रहे हैं. लोगों को इसकी कोरियोग्राफी वल्गर लग रही है. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा, "कैसे? किसी ने ये पास कैसे किया." एक और यूज़र ने लिखा, "ये गाना मुझे बहुत अनकम्फ़र्टेबल कर रहा है." एक ने कहा, "आजकल गानों की कोरियोग्राफी को सॉफ्ट पॉर्न जैसा बना दिया है, पता नहीं एक्ट्रेसेज़ इसके लिए हां कैसे कह देती हैं." एक और यूज़र ने लिखा, "इसे तो देखने में ही शर्म आ रही है."  

# 'ऑल वी इमैजिन..' बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म

02 दिसंबर को 2024 के गौथम अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया. पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट' को बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इस मलयालम-हिंदी फिल्म में कनि कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम लीड रोल्स में हैं. ये मुंबई में रहने वाली महिलाओं और उनकी दोस्ती की कहानी है. 

वीडियो: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 की भयंकर एडवांस बुकिंग, Kalki 2898 AD को पीछे छोड़ देगी!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement