The Lallantop
X
Advertisement

'पुष्पा 2' की टिकट लेने में अकाउंट खाली हो जाएगा! मेकर्स ने 233% कीमत बढ़ा दी

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule के लिए सिंगल स्क्रीन थिएटर्स ने भी टिकट की कीमत बढ़ा दी है.

Advertisement
allu arjun pushpa 2
'पुष्पा 2' वाले वही स्ट्रैटेजी अपना रहे हैं जो राजामौली ने RRR के लिए अपनाई थी.
pic
यमन
21 नवंबर 2024 (Published: 12:58 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule का प्रमोशन शुरू हो चुका है. 17 नवंबर को मेकर्स ने पटना में बड़ा ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा था. उसके बाद विदेशों में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अमेरिका में पहले दिन की एडवांस बुकिंग से फिल्म एक मिलियन डॉलर कमा चुकी है. भारतीय रुपये में ये करीब 8.4 करोड़ होता है. बाहर अच्छी हाइप बन चुकी है. मेकर्स कुछ ऐसा ही इफेक्ट इंडिया में भी पैदा करना चाहते हैं. यही वजह है कि फिल्म की टिकट की कीमत बढ़ा दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि फिल्म पहले दिन तगड़े नंबर दर्ज करे. 

KoiMoi में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में ‘पुष्पा 2’ की टिकट की कीमत 500 रुपये रखी है. पहले यहां टिकट की कीमत 150 रुपये होती थी. यानी अब कीमत में करीब 233% का इज़ाफा हुआ है. मेकर्स का मानना है कि जितनी टिकट बिकेंगी, कलेक्शन का आंकड़ा उतना ही ऊपर जाएगा. हालांकि यहां एक दूसरा कैच भी है. टिकट की महंगी कीमत वाली स्ट्रैटेजी उल्टी भी पड़ सकती है क्योंकि ये इतना बड़ा अमाउंट है कि इसका सीधा असर दर्शक की जेब पर पड़ेगा. 

बताया जाता है कि एसएस राजामौली की वजह से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में टिकट की कीमत बढ़ाने का ट्रेंड शुरू हुआ है. उन्होंने RRR के वक्त मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमत 410 रुपये कर दी थी. ‘पुष्पा 2’ ने इसी ट्रेंड को फॉलो किया है. हालांकि उन्होंने RRR से 90% टिकट प्राइस बढ़ा दी है. ऐसा नहीं है कि ‘पुष्पा 2’ की टिकट प्राइस सिर्फ मल्टीप्लेक्स में ही बढ़ी हो, सिंगल स्क्रीन थिएटर में भी टिकट की कीमत ऊपर गई है. तेलंगाना के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स ‘पुष्पा 2’ की टिकट प्राइस 300 रुपये रखने वाले हैं. आंध्रप्रदेश में भी लगभग इतनी ही कीमत पर टिकटें मिलेंगी. 

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना अल्लू अर्जुन का गढ़ हैं. फिल्म यहां से सबसे ज्यादा कमाई करेगी. ऐसे में अपनी कोर ऑडियंस को इतनी महंगी कीमत पर टिकट बेचने से फिल्म को फायदा मिलेगा या नहीं, इसका जवाब 5 दिसम्बर को ही मिलेगा. बता दें कि ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर को मिक्स्ड रिएक्शन मिले थे. कुछ लोगों ने लिखा कि इस पार्ट को सिर्फ अल्लू अर्जुन के नाम पर भुनाने की कोशिश की जा रही है. दूसरा पक्ष कहता है कि मेकर्स ने सभी नए पहलुओं को छुपा लिया और रिलीज़ से पहले उनका खुलासा नहीं होगा. वो ये सरप्राइज़ बरकरार रखना चाहते हैं. ‘पुष्पा 2’ को सुकुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदन्ना और फहाद फासिल भी नज़र आएंगे.                                     
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का ट्रेलर आने के बाद से एक थ्योरी चल रही है जिसका कनेक्शन यश की KGF 2 से है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement