The Lallantop
Advertisement

अल्लू की 'पुष्पा 2' का प्री-सेल बिज़नेस 127 % ज़्यादा!

Allu Arjun की Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग अभी इंडिया में नहीं खुली. विदेशों में तो इस फिल्म का अलग ही दबदबा है.

Advertisement
Pushpa 2 advance booking
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी?
pic
मेघना
25 नवंबर 2024 (Published: 13:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की Pushpa 2 को रिलीज़ होने में अभी भी 10 दिन बचे हुए हैं. मगर इसका बज़ और इसकी एडवांस बुकिंग देखकर तो लग रहा है कि इसका फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन हिंदी सिनेमा में इतिहास रच देगा. इसमें कोई अचम्भा नहीं होगा अगर ये अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन जाए. खासकर ओवरसीज़ मार्केट से तो 'पुष्पा 2' भयंकर कमाई करने की तैयारी कर चुकी हैं.

24 नवंबर को Pushpa 2 का Song Kissik रिलीज़ हुआ. जिसमें श्रीलीला नज़र आईं. गाने को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. ये फिल्म साल 2024 की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. नॉर्थ अमेरिका के बाद जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में भी इसकी तगड़ी एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. पहले दिन के लिए यहां धड़ल्ले से टिकटें बिक रही हैं.

ट्रेड एक्सपर्ट नितिश शॉ के मुताबिक सिर्फ यूएई में फिल्म की अब तक करीब 20 लाख तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. जबकि अभी भी पिक्चर की रिलीज़ में काफी दिन बचे हुए हैं. इस बुकिंग में सबसे ज़्यादा हिस्सा हिंदी वर्जन का बुक हुआ है. यानी यूएई में 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन के लिए 8 लाख की, तेलुगु वर्जन के लिए करीब 7.50 लाख की, मलयालम वर्जन के लिए 3.2 लाख की और तमिल वर्जन के लिए करीब 1.3 लाख की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया में भी दबदबा

उधर ऑस्ट्रेलिया में भी 'पुष्पा 2' का जलवा कायम है. यहां फिल्म की करीब चार हज़ार टिकटें बुक हो चुकी हैं. जो आंकड़ें अभी आए हैं उनसे यही पता चला है कि ऑस्ट्रेलियन सिनेमा थिएटर की सिंगल चेन से ही इसकी अभी तक 47.2 लाख रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं. आगे ये आंकड़ें और भी बढ़ते जाएंगे. यानी ऑस्ट्रेलिया में ‘पुष्पा 2’ का यूएई से 125 प्रतिशत ज़्यादा प्री-सेल हुआ है. 

जर्मनी में भी जलवा

फिलहाल जर्मनी में 'पुष्पा 2' के सिर्फ 14 शोज़ हैं. मगर यहां भी पहले दिन के लिए इसकी अब तक 8 लाख रुपये की टिकट बुक हो चुकी है. 

कुल जमा बात ये है कि 'पुष्पा 2' ओवरसीज़ मार्केट पर बहुत बढ़िया करने जा रही है. अकेले नॉर्थ अमेरिका से इसने अभी ही 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जबकि अभी इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग चालू ही नहीं हुई. है. लोग फिराक में बैठे हैं कि एडवांस बुकिंग खुले और वो अपनी टिकट बुक करवाएं. ख़ैर, अब देखना होगा कि ये फिल्म जितना बज़ बना रही है ऑल एंड ऑल उतनी कमाई कर पाती है या नहीं. क्योंकि अगर ये फिल्म जनता को पसंद नहीं आई या उनके गले नहीं उतरी तो मेकर्स को इसका खामियाज़ा भी भुगतना पड़ सकता है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने प्रभास की 'कल्कि' और 'सलार' के कौन से रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement