The Lallantop
Advertisement

10 दिनों में इंडियन सिनेमा इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई 'पुष्पा 2'

Allu Arjun की Pushpa 2 पता है इतिहास की किन दो फिल्मों से बस थोड़ा पीछे है? कमाई की स्पीड यही रही तो ये पहले पायदान पर भी जल्द आ जाएगी.

Advertisement
Allu Arjun, Pushpa 2 box office collection
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' पहले ही 'जवान', 'पठान' को पीछे छोड़ चुकी है.
pic
मेघना
15 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 16:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की Pushpa 2 ने सिर्फ 10 दिनों में इतिहास रच दिया है. इतने कम समय में इतनी ज़्यादा कमाई करने वाली ये इंडियन सिनेमा इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. Shahrukh Khan की Jawan, Pathaan को तो बहुत पहले ही इसने पछाड़ दिया था. अब ये RRR और KGF 2 जैसी दिग्गज फिल्मों के साथ आकर खड़ी हो गई है. कितनी कमाई की है इसने, किसको पछाड़ा है, आइए जानते हैं-

इस साल आई प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD इस साल की पहली 1000 करोड़ी फिल्म थी. इस पिक्चर की इंडिया में लाइफ टाइम कमाई 646.3 करोड़ रुपये रही. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 1042 करोड़ रुपये कमाए. फिर इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म थी श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2'. जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 597.9 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्ड वाइड 857 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

'पुष्पा 2' इन दोनों ही आंकड़ों को 10 दिनों में पार कर गई. सैकनिल्क के मुताबिक इसने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस से 825.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जिसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन ने 498.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जो 11वें दिन और भी बढ़ जाएगा. वहीं वर्ल्ड वाइड ये फिल्म 1196.3 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

अब 'पुष्पा 2' के कमाई के मामले में RRR और KGF 2 के साथ आकर खड़ी हो गई है. राजामौली की ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म RRR ने पूरी दुनिया से 1230 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं KGF 2 ने इंडिया में 859.7 करोड़ रुपये और वर्ल्ड वाइड 1215 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

'पुष्पा 2' का रिलीज़ से पहले ही इतना ज़बदस्त बज़ था कि एक्सपर्ट्स कह रहे थे कि ये पहले दिन करीब 200 करोड़ रुपये की ओपनिंग पा सकती है. मगर फिल्म खुलने के बाद जब आंकड़ें सामने आए तो एक्सपर्ट्स का भी सर चकरा गया. इसने पहले ही दिन 282.91 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी.

इन आंकड़ों को ऐसे समझें -

पहला दिन - 282.9 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 134.63 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 159.27 करोड़ रुपये 
चौथे दिन - 204.52 करोड़ रुपये 
पांचवने दिन - 101.35 करोड़ रुपये 
छठवें दिन - 80.74 करोड़ रुपये 
सातवें दिन - 69.03 करोड़ रुपये 
आठवें दिन - 54.09 करोड़ रुपये 
नौवें दिन - 49.31 करोड़ रुपये 
दसवें दिन - 82.56 करोड़ रुपये

टोटल - 1218.41 करोड़ रुपये

(ये आंकड़ें ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक हैं.)

ख़ैर, अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को हैदराबाद में संध्या थिएटर में हुए भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि एक ही दिन में उनकी गिरफ्तारी, कोर्ट में पेशी और मामले की सुनवाई हुई और उन्हें शाम तक ज़मानत भी मिल गई. 14 दिसंबर की सुबह अल्लू अर्जुन रिहा हो गए. इन सारी घटना का असर भी 'पुष्पा 2' पर नहीं हुआ. उल्टा फिल्म ने 13 दिसंबर को बढ़िया कमाई की.

हमने 'पुष्पा 2' का रिव्यू किया है. अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा 2' से जुड़ी कई इंट्रस्टिंग वीडियोज़ भी किए हैं. जिन्हें आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: 'पुष्पा 2' देखने के दौरान ग्वालियर में फैन ने काटा कान, जानें पूरी कहानी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement