उधर अल्लू अर्जुन जेल गए, इधर 'पुष्पा 2' की कमाई ने 4 रिकॉर्ड्स बना लिए
ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि Allu Arjun की Pushpa 2 इसी तरह कमाती रही तो इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 1800 करोड़ रुपये से ऊपर चली जाएगी.
Allu Arjun को 14 दिसंबर की सुबह रिहा कर दिया गया. 13 दिसंबर की सवेरे उन्हें संध्या थिएटर मामले में गिरफ्तार किया गया. करीब 18 घंटे चली पूरी कार्रवाई के बाद अल्लू अर्जुन की अंतरिम ज़मानत मिल गई. हालांकि अल्लू अर्जुन ने भले ही पूरी रात जेल में बिताया होगा मगर उनकी फिल्म Pushpa 2 की कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. उल्टे फिल्म ने 4 रिकॉर्ड्स बना दिए. अभी तक फिल्म ने कितनी कमाई की, क्या रिकॉर्ड बनाए, आइए बताते हैं -
'पुष्पा 2' ने नौ दिनों में ही ग्लोबली 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने नौवें दिन यानी 13 दिसंबर को सिर्फ देशभर से 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जिसमें हिंदी वर्जन से 27 करोड़ रुपये कलेक्ट किए. नौ दिनों बाद फिल्म का इंडिया में टोटल कलेक्शन 762.1 करोड़ रुपये का हो गया है. वहीं वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 1150 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए.
राजामौली की फिल्म RRR की कमाई को पार करने के लिए अभी भी 'पुष्पा 2' को इंडिया में 20 करोड़ रुपये और ग्लोबली 80 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. जिस हिसाब से ये फिल्म कमाई कर रही है लगता है पिक्चर जल्द ही RRR की कमाई को भी पार कर जाएगी. इसके अलावा पुष्पा 2 ने चार रिकॉर्ड्स बनाए हैं. तरण आदर्श के मुताबिक 'पुष्पा 2'-
#सबसे ज़्यादा ओपनिंग पाने वाली इंडियन फिल्म बनी है.
#पहले वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
#पहले हफ्ते में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
#साथ ही सबसे तेज़ 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है.
ऐसा तब है जब ये फिल्म ना तो किसी बड़े त्योहार पर रिलीज़ हुई है ना और किसी बड़ी छुट्टी पर. 'पुष्पा 2' की कमाई से पूरी इंडस्ट्री थर्रा गई है. इसने कमाई के मामले में एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. दूसरे हफ्ते में ही इस फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन के ही 500 करोड़ कमा लेने की उम्मीद है. नौ दिनों के बाद इसके हिंदी वर्जन ने 452 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
फिल्म की वर्जन के हिसाब से कमाई देखें तो 9 दिनों में 'पुष्पा 2' के
तेलुगु वर्जन ने - 249.5 करोड़
हिंदी वर्जन ने - 452.1 करोड़
तमिल वर्जन ने - 42.4 करोड़
कन्नड़ा वर्जन ने - 5.5 करोड़
मलयालम वर्जन ने - 12.6 करोड़
टोटल - 762.1 करोड़
इंडिया से कमाए हैं. इस साल आई प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी फिल्म 'कल्कि 2989AD' तक की कमाई को 'पुष्पा 2' ने दो हफ्ते के अंदर की पछाड़ दिया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म इसी तरह कमाई करती रही तो इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 1800 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की भी कमाई कर सकती है.
ख़ैर, हमने 'पुष्पा 2' का रिव्यू किया है साथ ही अल्लू अर्जुन से जुड़ी, उनकी गिरफ्तारी से जुड़े मामले में क्या-क्या हुआ जैसे कई वीडियोज़ किए हैं. आप चाहें तो हमारे चैनल पर जाकर उसे देख सकते हैं.
वीडियो: 'पुष्पा 2' देखने के दौरान ग्वालियर में फैन ने काटा कान, जानें पूरी कहानी