The Lallantop
Advertisement

'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग ने तो हद मचा दी, Kalki, KGF 2, 'बाहुबली 2' तक को पछाड़ दिया

Allu Arjun की Pushpa 2 को रिलीज़ होने में अभी दो दिन बचे हुए हैं. मगर उससे पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने देशभर में खलबली मचा दी है.

Advertisement
Pushpa 2
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2', 05 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है.
pic
मेघना
3 दिसंबर 2024 (Updated: 3 दिसंबर 2024, 16:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

05 दिसंबर 2024 को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. Allu Arjun की Pushpa 2. इसे रिलीज़ होने में अभी भी पूरे-पूरे दो दिन बचे हुए हैं मगर पिक्चर की एडवांस बुकिंग पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रही है. इसने अलग-अलग तरीके से तीन बड़ी फिल्मों Kalki 2898 AD, Baahubali 2: The Conclusion, और K.G.F.: Chapter 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टिकट बुकिंग ऐप बुक माई शो के मुताबिक कि 'पुष्पा 2' सबसे तेज़ 1 मिलियन यानी 10 लाख एडवांस बुकिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. सिर्फ यही हीं. इसे ऐप पर 'कल्कि...', 'केजीएफ 2' और 'बाहुबली 2' से ज़्यादा लाइक्स भी पा लिए हैं. जबकि अभी तक ये फिल्म रिलीज़ हुई भी नहीं है. इसे बुक माई शो पर 1.8 मिलियन लाइक मिले हैं. बुक माई शो के सीओओ Ashish Saksena ने बताया,

'' 'पुष्पा 2' ने पहले के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इसकी सबसे तेज़ 1 मिलियन टिकट बुक हुई है. इसने 'कल्कि...', 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' तक को पछाड़ दिया है.''

आशीष ने कहा,

''लोग जल्दी से जल्दी 'पुष्पा 2' के लिए अपनी टिकट बुक करवाना चाह रहे हैं. हैदराबाद, बैंगलुरू, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे इस एडवांस बुकिंग में सबसे आगे हैं. इसकी बुकिंग देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये नॉर्थ और साउथ दोनों ही मार्केट में सबसे बड़ी फिल्म बनने वाली है.''

आशीष ने आगे कहा,

''साउथ में तो अल्लू अर्जुन का स्ट्रॉंग फैनबेस है ही. 'पुष्पा वन' की सक्सेस के बाद इसके दूसरे पार्ट को इतने ज़्यादा फुटफॉल्स मिल रहे हैं. साथ ही रश्मिका मंदन्ना, फहद फासिल और अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भी जनता पहले से बुकिंग करवा रही है.''

आशीष का कहना है कि 'पुष्पा 2' एक अलग ही इम्पैक्ट छोड़ने वाली है. बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी कमाई देखने वाली होगी. इसका प्री-रिलीज़ मिलकार ये पहले दिन और पहले वीकेंड में बहुत ज़्यादा कलेक्शन दे सकती है. 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग भी काफी तगड़ी हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इंडिया में इसकी 12 लाख से ज़्यादा एडवांस टिकटें बिक चुकी है. जिससे अभी तक इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये ऑलरेडी कमा लिए हैं.

वीडियो: दि सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन ने  पुष्पा 2 का शूट पूरा किया, रश्मिका ने फिल्म से जुड़ा बड़ा हिंट दे दिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement