अल्लू अर्जुन ने बताया संध्या थिएटर भगदड़ में जख्मी हुए लड़के से मिलने अस्पताल क्यों नहीं गए
Allu Arjun ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने उस लड़के और उसके परिवार की जिम्मेदारी लेने की बात कही.
संध्या थिएटर भगदड़ में घायल हुए लड़के से मिलने क्यों नहीं गए Allu Arjun? Salman Khan की Sikandar का टीज़र कब आएगा? Aamir Khan ने कौन सी फिल्म की शूटिंग निपटा दी? ऐसी ही और फंडू खबरों जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
# स्काय शोटाइम पर आएगी गाय रिची की नई सीरीज़
ब्रॉडकास्टिंग कंपनी 'कॉमकास्ट' और फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो 'पैरामाउंट ग्लोबल' ने मिलकर 'स्काय शोटाइम' नाम का स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म शुरू किया है. ये प्लैटफॉर्म मुख्यत: यूरोपियन मार्केट के लिए है. अगर द हॉलीवुड रिपोर्टर की मानें, तो स्काय शोटाइम ने 2025 के लिए अपना स्लेट अनाउंस किया है. गाय रिची की टॉम हार्डी स्टारर नई सीरीज़, 'डेक्सटर' की दो प्रीक्वल सीरीज़ और 'येलोस्टोन' यूनिवर्स की एक सीरीज़ समेत कई नए प्रोजेक्ट्स अब सीधे स्काय शोटाइम पर रिलीज़ होंगे.
# 'अ कारपूल कैराओके क्रिसमस' में लेडी गागा
एप्पल प्लस टीवी ने अपने दर्शकों को सरप्राइज़ देते हुए बीते रविवार को A Very Carpool Karaoke Christmas नाम का शो रिलीज़ कर दिया गया है. इस शो में लेडी गागा, दुआ लीपा और चैपल रोन जैसे सेलेब्रिटीज़ नज़र आ रहे हैं. ये Carpool Karaoke: The Series की नई किश्त है.
# भगदड़ में घायल हुए लड़के पर बोले अल्लू अर्जुन
'पुष्पा 2' प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुए भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. तेज नाम का एक लड़का बुरी तरह जख्मी हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट कर लिखा-
"मैं श्री तेज के लिए बेहद चिंतित हूं, जो उस घटना के बाद से लगातार मेडिकल केयर में हैं. चल रही कानूनी कार्रवाई की वजह से मुझे उनसे या उनके परिवार से मिलने से मना किया गया है. मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ है और मैं उनकी मेडिकल और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेता हूं. मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं और जल्द से जल्द उनसे और उनके परिवार से मिलना चाहता हूं."
# सलमान के बर्थडे पर 'सिकंदर' का टीज़र
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया जाएगा. सलमान 27 दिसंबर को अपना 59वां बर्थडे मनाएंगे. मेकर्स उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए 'सिकंदर' का पहला एसेट रिलीज़ करेंगे. इसी के साथ फिल्म के मार्केटिंग कैंपेन की शुरुआत होगाी. फिलहाल 'सिकंदर' का शूट चल रहा है, जो जनवरी 2025 में खत्म होगा. ये फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
# यशराज की थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना
पिछले दिनों ये घोषणा हुई थी कि यशराज फिल्म्स और पोशमपा पिक्चर्स मिलकर साथ में फिल्में बनाएंगे. इस कोलैबरेशन के तहत बनने वाली पहली फिल्म में आयुष्मान खुराना नज़र आएंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. इस फिल्म को समीर सक्सेना डायरेक्ट करेंगे.
# आमिर ने पूरा किया 'सितारे ज़मीन पर' का शूट
आमिर खान ने रविवार की रात अपनी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का शूट पूरा कर लिया है. अब मेकर्स पोस्ट-प्रोडक्शन पर जुटेंगे. पहले ये फिल्म 2024 क्रिसमस पर रिलीज़ होनी थी. मगर फिल्म का काम पूरा नहीं होने की वजह से इसे आगे खिसका दिया गया. अब आर. एस. प्रसन्ना डायरेक्टेड ये फिल्म 2025 की गर्मियों में रिलीज़ हो सकती है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' कलेक्शन ने 'बाहुबली 2', 'स्त्री 2', 'जवान', 'एनिमल', 'पठान' सबको धो डाला