The Lallantop
Advertisement

'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन को ऑस्कर अवॉर्ड!

Allu Arjun, Pushpa 2 के लिए S. S. Rajamouli के रास्ते पर चलने जा रहे हैं.

Advertisement
allu arjun pushpa 2
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की कमाई ग्लोबली 1000 करोड़ रुपये पार जा चुकी है.
pic
मेघना
12 दिसंबर 2024 (Published: 11:34 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की Pushpa 2 ने बवंडर उठा दिया है. ये पिक्चर रिलीज़ से पहले तो कई रिकॉर्ड्स तोड़ ही चुकी थी. रिलीज़ के बाद भी इसकी कमाई कई बड़ी फिल्मों को दरकिनार कर चुकी है. सात दिनों में इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 687 करोड़ रुपये कमाए हैं. वर्ल्ड वाइड ये 1032 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. अब खबर है कि इस फिल्म को Oscars में भेजने की तैयारी की जा रही है.

ग्रेट आंध्रा डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत ज़्यादा कॉन्फिडेंट हैं. वो इस फिल्म को Academy Awards ले जाना चाहते हैं. अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' को बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म की कैटेगरी के लिए ऑस्कर्स में सब्मिट कर सकते हैं. सिर्फ यही नहीं वो इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर प्रमोट भी करने का प्लान बना रहे हैं ताकि हॉलीवुड में इसका अच्छा खासा बज़ बनाया जा सके.

इससे पहले साल 2022 में आई राजामौली की फिल्म RRR के वक्त भी उनकी टीम ने अपनी फिल्म का बंपर प्रमोशन किया था. यूएसए में फिल्म की ग्रैंड लॉन्चिंग की थी. हॉलीवुड में उस फिल्म का भयंकर बज़ बन गया था. हॉलीवुड इन्फ्लुएंसर के लिए स्पेशल शोज़ रखे गए थे. इस मैसिव कैम्पेन का असर भी दिखाई पड़ा. RRR के गाने 'नाटु-नाटु' के लिए MM Keeravani को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया.

इसी स्ट्रैटजी को अब अल्लू अर्जुन भी फॉलो करना चाहते हैं. ताकि उनकी फिल्म का खूब बज़ बने. उनका 'पुष्पा' वाला स्वैग सरहद पार करके विदेशों में भी धाक जमाए. 'पुष्पा 2' को बनाते हुए मेकर्स के दिमाग में तीन चीज़ें रही होंगी. एक कि ये फिल्म नॉर्थ इंडिया में तूफान ले आए. जो हुआ भी. नॉर्थ पट्टी में इसे खूब पसंद किया गया. दूसरा, फिल्म 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर जाए. ये भी पूरा हो गया. तीसरा, इस फिल्म को ऑस्कर तक ले जाया जाए. जिस पर भी टीम काम कर रही है. हालांकि अभी तक इसपर कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

ख़ैर, अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा' के पहले पार्ट के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. उन्हें 'पुष्पा पार्ट वन' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसी के बाद अब अल्लू की नज़रे ऑस्कर अवॉर्ड्स पर हैं. वैसे हमने 'पुष्पा 2' का रिव्यू किया है. 'पुष्पा 2' से जुड़ी बहुत सारी इंट्रस्टिंग स्टोरीज़ भी की हैं. जिन्हें आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 'बाहुबली 2', RRR, 'जवान' और 'पठान' को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement