The Lallantop
Advertisement

अब एटली की A6 में अल्लू अर्जुन क्यों काम नहीं करना चाहते है?

सन पिक्चर्स भी Atlee की अगली फिल्म से अपना हाथ खींच सकता है. वजह खुद एटली हैं.

Atlee, Allu Arjun
एटली की A6 टू-हीरो प्रोजेक्ट है.
pic
अंकिता जोशी
13 मार्च 2025 (पब्लिश्ड: 07:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Atlee की फिल्म A6 से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं. कभी इसके भारी बजट को लेकर, कभी कास्टिंग तो कभी एटली की फीस को लेकर ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है. ये एक टू-हीरो फिल्म थी जिसे पहले Salman Khan के साथ बनाने का प्लान था. बीते दिनों खबरें आईं कि मेकर्स ने सलमान की फिल्म पर पैसा लगाने से मना कर दिया है. सलमान प्रोजेक्ट से आउट हो गए. इसके बाद एटली पहुंचे Allu Arjun के पास. अब ताज़ा अपडेट ये है कि अल्लू अर्जुन ने भी ये फिल्म करने से इन्कार कर दिया है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक अल्लू अर्जुन मल्टी-स्टारर फिल्म नहीं करना चाहते. 

Advertisement

चूंकि ये टू-हीरो प्रोजेक्ट है. इसलिए एटली चाहते थे कि फिल्म में एक साउथ के सुपरस्टार भी हों. इसके लिए उन्होंने रजनीकांत और कमल हासन का नाम सुझाया. मगर दोनों अपनी डेट्स कमिट नहीं कर सके. फिर खबर आई कि एटली इस फिल्म में सलमान और हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को कास्ट करना चाहते थे. मगर मेकर्स उस पर भी नहीं माने. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये भी छापा कि फिल्म के प्रोड्यूसर सन पिक्चर्स सलमान को लेकर इतने भारी बजट की फिल्म नहीं बनाना चाहते थे. इसके चलते सलमान प्रोजेक्ट से अलग हो गए. बताया गया कि एटली ने इसके लिए सलमान से माफी भी मांगी. फिर खबर आती है कि सलमान के बाद एटली ये 650 करोड़ का प्रोजेक्ट लेकर पहुंचे अल्लू अर्जुन के पास. उन्होंने हां भी कर दी. अभी उनके नाम पर सुगबुगाहट चल ही रही थी और खबरें आईं कि अल्लू अर्जुन ने भी फिल्म करने से मना कर दिया है. फिल्म से जूड़े सूत्रों का कहना है कि वो मल्टीस्टारर फिल्म नहीं करेंगे. सूत्रों ने बताया-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon

"अल्लू अर्जुन ये फिल्म किसी भी सूरत में नहीं करेंगे. न तो फुल लेंथ रोल, न ही कैमियो. वो मल्टीस्टारर फिल्म करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे."

Advertisement

Advertisement

वीडियो: एटली, अल्लू अर्जुन और सलमान खान के साथ फिल्में बनाना चाहते हैं, लेकिन मेकर्स रिस्क नहीं लेना चाहते

Advertisement

Advertisement

()

Advertisement