The Lallantop
Advertisement

जब आलिया को पैनिक अटैक आया और महेश भट्ट ने ऑफिस बुलाकर सबके सामने...

Alia Bhatt ने बताया Karan Johar की Student of the Year की शूटिंग शुरू करने से पहले उनके दिमाग में क्या-क्या चल रहा था.

Advertisement
alia bhatt
आलिया भट्ट ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के वक्त का एक किस्सा सुनाया.
pic
मेघना
10 अक्तूबर 2024 (Published: 16:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Alia Bhatt की फिल्म Jigra, 11 अक्टूबर को देशभर में रिलीज़ होने वाली है. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए बीते दिनों आलिया, वेदांग रैना और 'जिगरा' के डायरेक्टर वासन बाला दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम सिनेमा अड्डा पर आए थे. जहां तीनों ने ही अपनी फिल्मी जर्नी और आने वाली फिल्मों पर बातें की. अपनी पुरानी फिल्मों के कुछ-कुछ किस्से भी सुनाए. इसी शो पर आलिया ने अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' पर बात की.

आलिया ने इस इंटरव्यू में बताया कि करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग से पहले और शूटिंग के बाद उन्हें पैनिक अटैक्स आए थे. वो बहुत ज़्यादा घबराई हुई थीं. आलिया ने कहा,

''मेरा हमेशा से ये सपना रहा है कि मैं एक एक्ट्रेस बनूंगी. मुझे याद है कि मैं टीवी के सामने बैठती थी और गोविंदा और करिश्मा का डांस करते हुए देखती थी. मेरे अंदर एक जिज्ञासा थी कि ये लोग ऐसे कैसे इधर-ऊधर डांस कर रहे हैं. फटाफट कपड़े बदल रहे हैं. इन्हें कोई रोक क्यों नहीं रहा है. फिर समय के साथ मुझे समझ आया कि ये एक प्रोफेशन है और इसे एक्टिंग कहते हैं.''

आलिया ने बताया कि वो स्कूल में भी एक्ट्रेस बनने का सपना देखती रहती थीं. आलिया ने आगे कहा,

''जब आगे चलकर सच में मुझे फिल्म मिली, जिसे करण जौहर डायरेक्ट कर रहे थे. वो मेरी पहली फिल्म, तो मुझे डर लगने लगा. मुझे लगने लगा कि अगर मैं अच्छी हीरोइन नहीं हुई तो, अगर मैं असफल हो गई तो. उस वक्त मैं दोस्तों को बोलती थी कि मुझे असफलता से डर लगता है. इसके बाद मैंने पापा को कॉल किया और उन्होंने कहा कि ऑफिस आ जाओ और सब के सामने बोलो की क्या फील कर रही हो.''

आलिया कहती हैं कि ये उनके लिए बहुत अजीब था. क्योंकि पहले ही वो ऐसा फील कर रही थीं. घबरा रही थीं. फिर सबके सामने इसी फीलिंग को बोलना अजीब था. फिर आलिया महेश भट्ट के ऑफिस पहुंची. विशेष फिल्म्स के ऑफिस गईं. जहां इमरान हाशमी भी थे. फिर वहां सभी के सामने उन्होंने अपने मन की बात कही. आलिया ने बताया,

''मैं सब के सामने खड़ी हुई और मैंने कहा कि मैं डरी हुई हूं. क्या होगा अगर मैं फेल हो गई, मैं अच्छी एक्ट्रेस नहीं हुई. क्योंकि मेरे पास कोई प्लान बी भी नहीं है. मुझे और कुछ आता नहीं है लाइफ में.''

आलिया ने कहा कि उस वक्त किसी ने उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. किसी ने कोई एडवाइज़ भी नहीं दी. मगर उनके मन से सारा डर निकल गया. आलिया का कहना था कि इस घटना के बाद उनका मन शांत हो गया. फिर उसके बाद फिल्म रिलीज़ के बाद भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. 

वीडियो: आलिया भट्ट की Jigra का ट्रेलर रिलीज़, खूब तारीफ हो रही

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement