The Lallantop
Advertisement

केदारनाथ मंदिर जाने के लिए ट्रोल हुए अक्षय कुमार, लोग बोले, हिपोक्रिसी की भी हद होती है!

अक्षय कुमार के पुराने इंटरव्यू की क्लिप्स चल रही हैं, जिसमें वो मंदिर नहीं जाने की बात कह रहे हैं. क्योंकि सबकुछ मन के अंदर होता है.

Advertisement
akshay kumar, kedarnath,
केदारनाथ मंदिर में अक्षय कुमार. दूसरी तरफ उनके वायरल इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट
pic
श्वेतांक
24 मई 2023 (Updated: 24 मई 2023, 13:44 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

23 मई को Akshay Kumar की कुछ फोटोज़ और वीडियोज़ इंटरनेट पर आईं. पता चला कि अक्षय Kedarnath मंदिर दर्शन करने गए थे. मंदिर के बाहर उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. अक्षय बाहर आए. हाथ-वाथ जोड़े. इंस्टाग्राम पोस्ट किया. उसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके कुछ पुराने वीडियोज़ फैल रहे हैं. वो मीम चलता है न, बिफोर-आफ्टर वाला. ऐसा ही कुछ सीन अक्षय के साथ भी हुआ है. इन वायरल वीडियोज़ में अक्षय ये कहते पाए जा रहे हैं कि मंदिर-वंदिर नहीं जाना चाहिए. क्योंकि भगवान तो मन के अंदर होता है.

अक्षय के इस वीडियो को हिपोक्रिसी की सीमा टाइप कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो अक्षय के कई इंटरव्यूज़ के क्लिप्स को मिलाकर तैयार किया गया है. इसमें एक क्लिप 2012 की है, जब वो अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड' प्रमोट कर रहे थे. इसमें वो कहते हैं-

''मंदिर का मतलब क्या है, कोई समझाए मुझे. मंदिर का मतलब है कि मन अंदर. भगवान हमारे अंदर हैं. हमें किसी से ये पूछने की ज़रूरत नहीं है कि भगवान कहां हैं, या उन्हें कहीं ढूंढने जाने की ज़रूरत नहीं है. मन के अंदर, ये मंदिर का असली माने है.''

इसी कंपाइलेशन वीडियो में दूसरा क्लिप 2017 का है. इसमें अक्षय कहते हैं-

''मुझे उस दिन रियलाइज़ हुआ कि मुझे कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है. उस शब्द को मंदिर क्यों कहते हैं. मंदिर का मतलब होता है, मन के अंदर. यानी हमारे जो भी सवाल हैं, उसके जवाब हमारे भीतर हैं. भगवान शिव या इतने सारे देवताओं पर दूध क्यों बर्बाद करना हैं? इतने सारे भगवान पर हम दूध डाल देते हैं. और वो सारा दूर वेस्ट हो जाता है. वही दूध आप किसी गरीब को दे दें. किसी के पास दे दें. जो उसके काम आ जाएगा. वो बहुत ज़रूरी है.''

पुराने वीडियोज़ में अक्षय ने बहुत सारी ज्ञान की बातें बताईं. फिर इसी वीडियो में एक क्लिप 2021 की आती है. इसमें अक्षय की पूरी विचारधारा ही बदली हुई नज़र आती है. इसमें वो कहते हैं-

''आज बारी हमारी है. अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. हम में से कुछ वानर बने. कुछ गलहरियां बने. और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर ऐतिहासिक भव्य राम मंदिर बनाने में साझेदार बनें. मैं खुद करता हूं शुरुआत. मुझे विश्वास है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे.''

इस वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अक्षय के फैन्स इस बात पर शाहरुख खान पर बिफर रहे हैं. उनका कहना है कि ये अक्षय को ट्रोल करने की साज़िश है. क्योंकि वो शाहरुख की तरह किसी दरगाह पर नहीं, बल्कि बजाय मंदिर गए. वहीं एक अन्य यूज़र मानना है कि अक्षय की नई फिल्म 'ओह माय गॉड 2' शायद भगवानों से जुड़े मसले पर नहीं होगी. इसलिए अक्षय को अब उस फिल्म या उसके मैसेज की परवाह नहीं है. वहीं एक यूज़र ने लिखा-

''मैं सोच रहा हूं कि यही बात अगर इंडस्ट्री के तीनों खानों में से किसी ने कह दी होती, तो क्या होता.''

खैर, अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म 'सेल्फी' में दिखाई दिए. वो फिल्म टिकट खिड़की पर डिज़ास्टर साबित हुई. ये अक्षय कुमार की लगातार पांचवीं फ्लॉप फिल्म थी. इससे पहले उनकी 'सम्राट पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'राम सेतु' और 'रक्षाबंधन' भी पिटी गई थी. अक्षय से पूछा गया कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि उनकी फिल्में चलनी बंद हो गईं. इस पर अक्षय का कहना था कि शायद वो जिस तरह की फिल्में कर रहे हैं, जनता वो नहीं देखना चाहती. ऑडियंस उनसे कुछ अलग चाहती है.

आने वाले दिनों में अक्षय कुमार OMG 2, 'बड़े मियां छोटे मियां', 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' और 'सोरारई पोट्रू' के हिंदी रीमेक में दिखाई देने वाले हैं. 

वीडियो: अक्षय कुमार की OMG 2 को लेकर लोग लिख रहे हैं कि फिल्में फ्लॉप होने से वो डर गए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement