अजय और शाहरुख के साथ विमल का ऐड करने पर अक्षय कुमार क्यों हुए ट्रोल?
विमल इलायची ने अपने इंस्टाग्रैम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में अजय देवगन और शाहरुख खान किसी ‘खिलाड़ी’ की बात करते सुने जा सकते हैं. वीडियो के आखिर में तलवार से विमल की एक पैकेट कटती है और एक एक आदमी की पीठ नज़र आती है. लोगों का अंदाज़ा है कि वो अक्षय कुमार हैं. . लोग अलग-अलग तरीके और अलग-अलग वजहों से अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं.
Advertisement
Comment Section