The Lallantop
Advertisement

लगातार फ्लॉप फिल्मों पर बोले अक्षय, ये बहुत गहरा असर छोड़ती हैं, लेकिन...

Akshay Kumar ने कहा उन्हें उम्मीद है ये स्थिति एक ना एक दिन बदल जाएगी.

Advertisement
Akshay Kumar
अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'खेल खेल में' का मोशन पोस्टर आ चुका है.
pic
मेघना
24 जुलाई 2024 (Updated: 24 जुलाई 2024, 19:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई Sarfira भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी. जबकि इस फिल्म का ओरिजनल तमिल वर्जन, 'सोराराई पोर्ट्रू' हिट हुई थी. इसके लिए एक्टर सूर्या को नेशनल अवॉर्ड तक मिला था. इसके बावजूद 'सरफिरा' लोगों को पसंद नहीं आई. 100 करोड़ के बजट पर बनी 'सरफिरा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से 22 करोड़ रुपए की कमाई कर सकी. अपनी इन्हीं फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय ने बात की है. कहा, किसी भी फिल्म के पिटने से निराशा होती है और ये आप पर बहुत गहरा असर छोड़ जाती है.

Forbes India को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा कि हर फेलियर से कुछ सीख मिलती है. जिसके साथ आप फिर से आगे बढ़ते हैं. अक्षय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है ये स्थिति एक ना एक दिन बदल जाएगी. अक्षय ने कहा,

''हर फिल्म के पीछे बहुत सारी मेहनत होती है. बहुत खून-पसीना होता है. बहुत सारा पैशन होता है. किसी भी फिल्म को फ्लॉप होते देखकर दिल टूट जाता है. मगर आपको उससे कुछ ना कुछ सीख ज़रूर मिलती है. हर असफलता आपको सफलता की अहमियत समझाती है. सफल होने की भूख और बढ़ा देती है. मैं खुद को लकी समझता हूं कि मैंने इन चीज़ों से डील करना अपने करियर के शुरुआती फेज़ में ही सीख लिया था.''

अक्षय आगे कहते हैं-

''किसी भी फिल्म का फ्लॉप होना आपको दुख पहुंचाता है और आपके ऊपर गहरा असर छोड़ जाता है. लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलती. ये एक ऐसी चीज़ है जिसपर आपका कोई बस नहीं चलता. आपके हाथ में बस इतना है कि आप भरपूर मेहनत करें. अपनी अगली फिल्म को अपना पूरा का पूरा समय दें. मैं भी इसी तरह आगे बढ़ता हूं और अपनी एनर्जी फिर से लाता हूं. अपनी एनर्जी उस तरफ लगाता हूं जहां इसकी ज़रूरत ज़्यादा होती है.''

अक्षय ने अपनी सफलता के पीछे अपने डिस्प्लिन और वर्क एथिक्स का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि कई सालों से वो एक टाइम-टेबल के हिसाब से काम कर रहे हैं. जिस वजह से वो मानसिक और शारीरिक दोनों तरीके से फिट हैं. अक्षय कहते हैं-

''कोरोना काल ने फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल दिया. अब जनता फिल्मों को लेकर बहुत सेलेक्टिव हो गई है. ऐसे में अब बहुत कठिन हो गया है ऐसे प्रोजेक्ट का चुनाव करना, जो एंटरटेनिंग और पूरी तरह से यूनीक हो. इसीलिए ऐसी कहानियां ढूंढना बहुत ज़रूरी है, जो दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ पाए. साथ ही उन दर्शकों को अच्छा एक्सपीरिएंस दे, जो फिल्में देखने थिएटर में जा रहे हैं."

अक्षय पिछले 30 सालों से ज़्यादा समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं. उनके करियर में कई हिट, फ्लॉप और कई कल्ट फिल्में शामिल हैं. वो लगातार काम करते आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने साल 2021 में आई 'सूर्यवंशी' के बाद से कोई हिट फिल्म नहीं दी. अब 15 अगस्त को 'खेल-खेल में' सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसमें उनके साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क भी नज़र आएंगे. देखना होगा ये बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है. इसके अलावा अक्षय के खाते में रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन', 'हाउसफुल 5', 'वेलकम 3' और 'स्कायफोर्स' जैसी फिल्में भी हैं. 

वीडियो: अक्षय कुमार की लगातार 8 फ्लॉप फिल्में और 1000 करोड़ रुपये का नुकसान!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement