The Lallantop
Advertisement

थिएटर्स से 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' देख निकली जनता, क्या बोली?

Singham Again के लिए Deepika Padukone को और Kartik की Bhool Bhulaiyaa 3 देखकर लोग कह रहे हैं- काश अपना पैसा बचा पाते!

Advertisement
singham again bhool bhulaiyaa 3 twitter review
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' थिएटर्स में आ चुकी है.
pic
मेघना
1 नवंबर 2024 (Updated: 1 नवंबर 2024, 14:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn की Singham Again और Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3, 01 नवंबर को रिलीज़ हो चुकी है. इसे साल 2024 का अब तक का सबसे बड़ा क्लैश कहा जा रहा है. दो बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्मों का क्लैश. हालांकि एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से देखा जाए तो दोनों करीब-करीब बराबर ही चल रही हैं. मगर सुबह-सुबह थिएटर्स से निकली जनता ने अपना रूझान देना शुरू कर दिया है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के रिव्यूज़ डालने शुरू कर दिये हैं. किसी को 'सिंघम अगेन' पसंद आ रही है तो किसी को 'भूल भुलैया 3'. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्मों के ट्रीटमेंट से खुश नहीं है. कुछ ऐसे हैं जो फिल्म में दिखने वाले कैमियोज़ पर ही तालियां पीट रहे हैं. नीचे हम आपको ऐसे ही कुछ ऐसे ही ट्वीट्स दिखाने जा रहे हैं. देखिए और पढ़िए, किसने किस फिल्म पर क्या कहा.

पहले बात 'सिंघम अगेन' की,

''अभी-अभी 'सिंघम अगेन' देखी. हाई-एनर्जी से भरी एक्शन फिल्म. फिल्म का सारा अटेंशन अजय और सलमान ले गए. रोहित शेट्टी का सिग्नेचर स्टंट इस फिल्म को मस्च वॉच की कैटेगरी में ला देता है.''

एक ने कहा, फिल्म खिचड़ी जैसी है. लिखा,

''सिंघम अगेन रिव्यू- खिचड़ी, रामायण के कॉन्सेप्ट पर रोहित शेट्टी ने बहुत सारे कैमियोज़ दिखा दिए. ये मास एक्शन फिल्म है. एक बार देखी जानी चाहिए, अगर आपको हर बार एक्टर्स के कैमियोज़ देखना पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए है.''

 

एक ने लिखा,

''मैं तो थिएटर की स्क्रीन से आंख ही नहीं हटा पाई. हर सीन मास्टरपीस...''

एक ने लिखा,

''ड्रीम कास्ट, एक्सीलेंट एक्शन. बढ़िया सेकेंड हाफ. अजय और रोहित शेट्टी के ब्रांड 'सिंघम अगेन' अगले लेवल पर पहुंच गया है.''

एक ने लिखा,

''अर्जुन कपूर के होते हुए भी फिल्म हाउसफुल जा रही है फिर तो उसको रिव्यू की ज़रूरीत नहीं. अजय देवगन ने दीवाली पर बॉलीवुड में धमाका किया है मुझे लगता है 300 करोड़ पार जायेगी.''

Tweet
रिएक्शन्स

कुछ लोगों को फिल्म में दीपिका नहीं पसंद आईं. एक ने लिखा,

''दीपिका पादुकोण शक्ति शेट्टी बनी हैं. मगर उनकी एंट्री बहुत खराब है. इसे और अच्छा किया जा सकता था. बहुत निराश हूं.''

कुछ लोगों ने कहा कि दीपिका ने फिल्म में बहुत ओवरएक्टिंग की है. कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इस पर भी लोगों ने गुस्सा निकाला है. एक ने लिखा,

''मुझे समझ नहीं आ रहा कि 'भूल भुलैया 3' इतनी खराब कैसे हो सकती है.''

एक ने लिखा,

''हॉल में मच्छर भिन-भिना रहे हैं. थिएटर खाली है. फिल्म भी समझ नहीं आई.''

एक ने लिखा, काश मैं अपना पैसा बचा पाती. लिखा,

''भूल भुलैया 3 देखने के बाद मुझे बीमार सा लगने लगा है. खाली थिएटर बहुत खराब साइन है. काश मैं भी अपना पैसा बचा पाती.''

एक ने लिखा,

''भूल भुलैया 3 में बहुत बेकार-बेकार जोक्स हैं. एक बार भी हंसी नहीं आई. टोटल फ्लॉप.''

ख़ैर, पहले दिन तो दोनों ही फिल्में बढ़िया कलेक्शन करेंगी. क्योंकि दोनों की एडवांस बुकिंग ठीक हुई है. दूसरे दिन यानी रिव्यूज़ और वर्ड ऑफ माउथ के बाद कौन सी फिल्में कितना कमाई करेंगी ये देखने वाली बात होगी. दोनों ही फिल्में वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती हैं, इसी से दोनों फिल्मों का भविष्य तय करेंगी. 

वीडियो: 'सिंघम अगेन' से सलमान के कैमियो पर आया अपडेट, "फुल पैसा-वसूल सीक्वेंस होगा"

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement