The Lallantop
Advertisement

'दृश्यम 2' की वजह से अजय देवगन ने साइन नहीं की 'रेड 2'?

अजय के पास बहुत सारी स्क्रिप्ट्स आई हैं, जिनमें से एक 'रेड 2' भी है लेकिन अभी उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है.

Advertisement
Ajay Devgn
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' का पोस्टर.
pic
मेघना
10 नवंबर 2022 (Updated: 10 नवंबर 2022, 14:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

1. स्टीवन स्पिलबर्ग ने वॉर्नर ब्रदर्स को लेकर दिया बयान

'द टर्मिनल' और 'वेस्ट साइड स्टोरी' फेम डायरेक्टर स्टीवन स्पिलबर्ग ने वॉर्नर ब्रदर्स को लेकर बयान दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वॉर्नर ब्रदर्स ने अपने फायदे के लिए कई फिल्ममेकर्स को मुश्किल में डाल दिया था. 2020 के अंत में वॉर्नर ब्रदर्स ने अचानक ही अनाउंस किया कि 2021 में रिलीज़ होने वाली उनकी सारी फिल्में सिनेमा हॉल के साथ-साथ HBO मैक्स पर भी रिलीज़ की जाएंगी. उस वक्त डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने भी वॉर्नर ब्रदर्स के इस फैसले के खिलाफ आवाज़ उठायी थी.  

2. सूरज बड़जात्या ने किया कंफर्म, सलमान को लेकर बनाएंगे फिल्म

09 नवंबर को सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें सलमान खान भी पहुंचे थे. जब सूरज से पूछा गया कि क्या सलमान का कैरेक्टर 'प्रेम' वापिस पर्दे पर लौटेगा तो उन्होंने कहा, ''प्रेम वापिस लौटेगा, टाइटल भी रजिस्टर हो गया है.'' इस पर सलमान ने मज़ाक में कहा, ''प्रेम वापिस आएगा और इस बार उसकी शादी भी होगी. पिक्चर का टाइटल भी अनाउंस हो गया, प्रेम की शादी.''

3. 'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सलमान, कंगना, समेत कई सितारे

मुंबई में 'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे थे. इसमें सलमान खान, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, रानी मुखर्जी, काजोल, शहनाज़ गिल, माधुरी दीक्षित, महिमा चौधरी, जया बच्चन, भाग्यश्री, शक्ति कपूर, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और जॉनी लीवर जैसे कई बड़े सितारे दिखाई दिए. 

'ऊंचाई' फिल्म 11 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

4. सृष्टि श्रीवास्तव की सीरीज़ 'गर्ल्स हॉस्टल 3' का ट्रेलर आ गया

सोनी लिव की सीरीज़ 'गर्ल्स हॉस्टल 3.0' का ट्रेलर आ गया. कॉलेज लाइफ और सिस्टरहुड को दिखाने वाली इस सीरीज़ का इंतज़ार लोग लंबे समय से कर रहे थे. इस बार सीरीज़ में अहसास चन्ना, सृष्टि श्रीवास्तव, पारुल गुलाटी, सिमरन नाटेकर, जयंती भाटिया और तनवी लहर जैसे कलाकार दिखेंगे. 

इसे 25 नवंबर से देखा जा सकेगा.

5. 'दृश्यम 2' की वजह से अजय देवगन ने साइन नहीं की 'रेड 2'?

अजय देवगन की 'दृश्यम 2', 18 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है. खबर है कि 'दृश्यम 2' की वजह से अजय देवगन ने अभी तक 'रेड 2' मूवी को साइन नहीं किया. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन 'दृश्यम 2' का रिस्पॉन्स देखने के बाद ही 'रेड 2' साइन करेंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अजय के पास बहुत सारी स्क्रिप्ट्स आई हैं. जिनमें से एक 'रेड 2' भी है. लेकिन 'दृश्यम 2' का रिस्पॉन्स देखने के बाद ही वो अपनी अगली फिल्म चुनेंगे.

6. समांथा की 'यशोदा' ने रिलीज़ से पहले 55 करोड़ रुपए कमा लिए

समांथा प्रभु की तेलुगु फिल्म 'यशोदा' ने रिलीज़ से पहले ही 55 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. एचटी टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डिजिटल राइट्स 24 करोड़ रुपए में बिके हैं. इसके सैटेलाइट राइट्स 13 करोड़, हिंदी डबिंग राइट्स 3.5 करोड़, ओवरसीज़ डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 2.5 करोड़ और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 12 करोड़ रुपए के बिके हैं.  

7. आलिया की 'गंगूबाई...' को बाफ्टा अवॉर्ड्स भेजने के लिए कैंपेन

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म को 76वें बाफ्टा अवॉर्ड्स में भेजे जाने के लिए एक कैंपेन चलाया जाएगा. फिल्म को हर कैटेगरी में नॉमिनेट करने के लिए इस कैंपेन को चलाया जाना है. इससे पहले भंसाली की फिल्म 'देवदास' को 56वें बाफ्टा अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया था. इस बार का बाफ्टा अवॉर्ड्स फरवरी 2023 में होगा. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: केजीएफ-कांतारा के मेकर्स ने अनाउंस की अगली फिल्म

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement