अजय देवगन वाली The Legend of Bhagat Singh को भारी नुकसान हुआ था
साल 2002 में आई Ajay Devgn की The Legend of Bhagat Singh. शहीद भगत सिंह की ज़िंदगी पर बनी थी.
साल 2002 में आई Ajay Devgn की The Legend of Bhagat Singh. शहीद भगत सिंह की ज़िंदगी पर बनी थी. इसे दो नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे. पहला अजय देवगन को बेस्ट मेल एक्टर के लिए. दूसरा, बेस्ट फिल्म के लिए. क्रिटिकली अक्लेम्ड होने के बावजूद उस वक्त भगतसिंह के मेकर्स को 22 करोड़ का घाटा हुआ था.