सूर्या की 'कंगुवा' फ्लॉप हुई, राकेश मेहरा ने 'कर्ण' बंद कर दी
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट भी इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के अपने फैसले पर दोबारा विचार कर रही हैं.
Madhya Pradesh में The Sabarmati Report टैक्स फ्री, Shahid Kapoor के साथ काम करेंगे अनीस बज़्मी, 100 डांसर्स के साथ शूट होगा 'हाउसफुल 5' का गाना. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. पॉल टील का 35 साल की उम्र में निधन'वन ट्री स्टार' पॉल टील का 35 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर की मंगेतर एमिलिया ने सोशल मीडिया पर इस खबर को कन्फर्म किया. वो लम्बे समय से पैन्क्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे. अप्रैल में उन्हें चौथी स्टेज का न्यूरोएन्डोक्राइन पैन्क्रियाटिक कैंसर डायग्नोस हुआ था. इसी बीमारी से इरफान खान की भी डेथ हुई थी.
2. मध्य प्रदेश में 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्रीमध्य प्रदेश सरकार ने विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है. इसमें विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे कलाकारों ने काम किया है.
3. शाहिद कपूर के साथ काम करेंगे अनीस बज़्मी?शाहिद कपूर और अनीस बज़्मी एक फिल्म के लिए साथ कोलैबोरेट करने वाले थे. लेकिन फिर किसी वजह से उसे होल्ड पर डाल दिया गया. न्यूज़ 18 से इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "अभी भी वो फिल्म मेरे दिमाग में है. मुझे लगता है शाहिद के साथ करने में बहुत मज़ा आएगा. वो बहुत अच्छे एक्टर हैं. मैं उनके साथ दोबारा काम क्यों नहीं करूंगा? मुझे किसी से न दुश्मनी है, न नाराज़गी."
4. बजट की वजह से फंसी राकेश मेहरा की 'कर्ण'राकेश ओम प्रकाश मेहरा, सूर्या के साथ 'कर्ण' नाम से एक फिल्म बनाने वाले थे. फिल्म को दो हिस्सों में बनाने का प्लान था. अब खबर आ रही है कि बजट की वजह से ये फिल्म फंस गई है. पीपिंगमून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश मेहरा को फिल्म के लिए 600 करोड़ का बजट जुटाने में मुश्किल आ रही है. खबरें ये भी हैं कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट भी इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के अपने फैसले पर दोबारा विचार कर रही हैं.
5. असित मोदी से बहस की ख़बरों पर बोले दिलीप जोशीखबर आई थी कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का रोल करने वाले दिलीप जोशी की प्रोड्यूसर असित मोदी बहस हो गई. इस खबर के बाद दिलीप जोशी ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने इस मामले पर एक स्टेटमेंट जारी किया और ऐसी खबरों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को शो की सफलता से जलन हो रही है, इसलिए वो ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं.
6. 100 डांसर्स के साथ शूट होगा 'हाउसफुल 5' का गाना'हाउसफुल' फ़्रैन्चाइज़ के 14 साल पूरे होने पर टीम 100 डांसर्स के साथ एक गाना शूट करने वाली है. मिड डे में छपी एक खबर में बताया गया है कि इस गाने में 'हाउसफुल' सीरीज़ को ट्रिब्यूट दिया जाएगा. इस गाने में पूरी कास्ट के साथ 100 बैकग्राउंड डांसर्स भी होंगे. इसका शूट 21-23 नवंबर तक अंधेरी के चित्रकूट ग्राउंड्स में होगा. गाने को रेमो डी सूज़ा कोरियोग्राफ करेंगे.
वीडियो: सूर्या, बॉबी की 'कंगुवा' का कलेक्शन दूसरे दिन सिंगल डिजिट में सिमट कर रह गया