'गुमनाम नायक किसी भी नायक से बड़ा है,' ए वतन, मेरे वतन मूवी रिव्यू
ये फिल्म आपको आजादी के आन्दोलन के प्रति कृतज्ञता से भरती है. बिना किसी नैतिक दबाव के. आपके भीतर राष्ट्रवाद की भावना और प्रबल होगी लेकिन फिल्म की सबसे सुन्दर बात है कि ये आपको कोई एनिमी क्रिएट करके नहीं देती. फिल्म में अंग्रेजों के जुल्म वाले सीन्स दिखाए गए हैं. और पूरी जिम्मेदारी के साथ उन्हें बरता गया है.
Advertisement
Comment Section