The Lallantop
X
Advertisement

आदिपुरुष का मुकम्मल बेड़ा गर्क! अब तो शोज़ भी कैंसिल होने लगे

'आदिपुरुष' के आठवें दिन की कमाई में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है.

Advertisement
adipurush box office collection day 8
आदिपुरुष ने सातवें दिन 4.85 करोड़ कमाए थे
pic
अनुभव बाजपेयी
24 जून 2023 (Updated: 25 जून 2023, 20:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की फिल्म Adipurush को गाजे-बाजे के साथ रिलीज किया गया. फिल्म के प्रमोशन में टीम ने जान लगा दी. एडवांस बुकिंग में भी ‘आदिपुरुष’ ने बढ़िया प्रदर्शन किया. पहले तीन दिन फिल्म को इसका फायदा भी हुआ. लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार से फिल्म का कलेक्शन जो गिरना शुरू हुआ, दोबारा सुधर नहीं सका. फिल्म ने पहले सात दिन में कुल 260 करोड़ के आसपास का डोमेस्टिक कलेक्शन किया. वर्ल्डवाइड लगभग 350 करोड़ से ज़्यादा पैसे कमाए. आठवें दिन 'आदिपुरुष' भारत में सिर्फ 3.40 करोड़ ही कमा सकी. ऐसी भी सूचना है कि फिल्म के शोज कैंसल करने पड़ रहे हैं.

'आदिपुरुष' ने पहले दिन देशभर से 86.75 करोड़ रुपए कमाए. शुरुआती तीन दिनों में फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 221.10 करोड़ रुपए पहुंच गया. मगर अगले पांच दिनों में इस फिल्म ने मात्र 41.60 करोड़ रुपए की कमाई की. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक़ 'आदिपुरुष' ने भारत में आठवें दिन 3.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये सातवें दिन की कमाई से 30 प्रतिशत कम है. सातवें दिन फिल्म ने 4.85 करोड़ कमाए थे. बहरहाल, आठवें दिन मूवी के हिंदी वर्जन ने 2 करोड़ 15 लाख कमाए. तेलुगु वर्जन से फिल्म ने 1 करोड़ 20 लाख कमाए. मलयालम और कन्नड़ा में फिल्म बस 2-2 लाख ही कमा सकी. तमिल वर्जन ने 1 लाख का कलेक्शन किया.

पहले सप्ताह का डोमेस्टिक कलेक्शन

हिंदी - 132.95 करोड़
तेलुगु - 120.35 करोड़ 
मलयालम - 1.25 करोड़
तमिल - 3.45 करोड़ 
कन्नड़ा - 1.90 करोड़ 
टोटल- 259.90 करोड़

आठवें दिन का कलेक्शन

हिंदी - 2.15 करोड़
तेलुगु - 1.20 करोड़ 
मलयालम - 2 लाख 
तमिल - 1 लाख 
कन्नड़ा - 2 लाख 
टोटल - 3.40 करोड़

आठ दिन का डोमेस्टिक कलेक्शन - 263.30 करोड़ 
आठ दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन -  362.50 करोड़

मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे सप्ताह से रफ्तार पकड़ेगी. पर ऐसा हुआ नहीं. वो भी तब, जब टिकट की कीमत 250 रुपए से कम करके 150 रुपए कर दी गई. हालांकि ये स्कीम सिर्फ दो दिनों के लिए थी, गुरुवार और शुक्रवार. दोनों दिन ही इसका कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ. फिल्म के डायलॉग बदलने से भी जनता खुश नहीं हुई. अब तो खबर ऐसी भी है कि फिल्म के शोज कैंसल किए जा रहे हैं. मुंबई के Gaiety Galaxy सिनेमा हॉल में कुछ शोज कैंसल करने पड़े. सिनेमा हॉल के डायरेक्टर मनोज देसाई ने बताया,

दर्शकों ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है. कल(गुरुवार) हमें  अपने दो शो कैंसल करने पड़े. आज (शुक्रवार) भी खराब रिस्पॉन्स के चलते अपने मैटिनी शो रद्द करने पड़े.

मनोज ने आगे की बातचीत में बताया कि ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों से उतर जाएगी. सिर्फ उन्हें ही नहीं, फिल्म जहां भी लगी है, सबको भारी नुकसान हुआ है. खैर, इस सप्ताह 'आदिपुरुष' के सामने कोई दूसरी फिल्म भी नहीं है. इसके बावजूद भी पिक्चर की कमाई निराशाजनक है. देखते हैं शनिवार यानी नवें दिन फिल्म कितना कमा पाएगी? 'आदिपुरुष' में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म को डायरेक्ट किया है ओम राउत ने.

वीडियो: आदिपुरुष का पहले हफ्ते का कलेक्शन देखकर लगता है कि फिल्म अपना बजट नहीं वसूल पाएगी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement