The Lallantop
Advertisement

एक्टर्स में एजुकेशन कम है, कुछ ही एक्टर्स हैं जो पढ़े लिखे हैं - आसिफ शेख

Aasif Sheikh ने कहा, ''इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे एक्टर्स हैं जो पढ़े-लिखे हैं और जो पढ़े लिखे हैं वो बहुत अच्छा कर रहे हैं.''

Advertisement
aasif shekih
आसिफ शेख ने सलमान और अपनी दोस्ती के किस्से सुनाए.
pic
मेघना
18 अक्तूबर 2024 (Published: 17:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों Bhabhi Ji Ghar Par Hain के एक्टर Rohitashv Gour, Aasif Sheikh हमारे खास प्रोग्राम सिनेमा अड्डा पर आए थे. जहां उन्होंने शो के कंटेंट पर, आज के समय में की जाने वाली कॉमेडी पर और अपनी-अपनी फिल्म जर्नी पर भी बात की. इसी शो में उन्होंने ये भी बताया कि एक एक्टर पैसे कमाने के लिए एक्टिंग के इतर क्या-क्या करता है.

जब एक्टर की कमाई पर चर्चा की गई तो रोहिताश्व ने कहा,

''देखिए एक्टर की समझदारी पर डिपेंड करता है. कुछ एक्टर्स ऐसे होते हैं कि वो पहले से इंतज़ाम कर लेते हैं. जब उनके दिन अच्छे चल रहे होते हैं तो वो सारी व्यवस्था कर लेते हैं.''

आसिफ शेख इस सवाल पर बोले,

''दिक्कत ये होती है कि एक्टर्स में एजुकेशन कम होती है. बहुत कम ऐसे एक्टर हैं जो शिक्षित हैं और जो एजुकेटेड हैं वो बहुत अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने अपनी ज़िंदगी में ऑप्शन्स ढूंढ लिए. हम जैसे कम पढ़े लिखे एक्टर्स का सर्वाइवल ही यही है.''

आसिफ ने आगे कहा,

''अगर मुझे बोला जाए कि कल से आप एक्टिंग नहीं कुछ और करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ और ज़िंदगी में कर पाऊंगा. तो हमने तो हमने तो ज़िंदगी में जो कुछ भी सीखा बस यही सीखा. इसके अलावा और कुछ भी नहीं आता.''

आसिफ शेख ने इसके अलावा अपने और सलमान के दोस्ती के किस्से सुनाए. उन्होंने फिल्म 'करण अर्जुन' के सेट का किस्सा सुनाया. अपने शो 'भाभी जी घर पर हैं' में दिखाए जाने वाले डबल मीनिंग और फूहड़ जोक्स पर भी चर्चा की. आप हमारा ये वीडियो लल्लनटॉप सिनेमा के यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरूख खान 'किंग' में एक असासिन का किरदार निभाएंगे? हॉरर कॉमेडी करने की इच्छा जताई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement