The Lallantop
Advertisement

'आशिकी' फेम अनु अग्रवाल को 'इंडियन आइडल 13' में बुलाया और उनके सारे सीन्स काट दिए

अनु अग्रवाल ने कहा कि वो राहुल रॉय के बगल में बैठी थीं. बावजूद उन्हें फ्रेम से बाहर कर दिया गया.

Advertisement
anu agarwal, indian idol 13
फिल्म 'आशिकी' के एक सीन में अनु अग्रवाल. दूसरी तरफ उनकी 'इंडियन आइडल 13' वाली तस्वीर.
pic
श्वेतांक
18 नवंबर 2022 (Updated: 18 नवंबर 2022, 17:55 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aashiqui फेम एक्ट्रेस Anu Agarwal को सिंगिंग रियलिटी शो Indian Idol 13 में बुलाया गया. अनु अग्रवाल इस शो में Rahul Roy, Deepak Tijori और Kumar Sanu के साथ पहुंची थीं. मगर जो एपिसोड टीवी पर दिखाया गया, उसमें से अनु अग्रवाल का अधिकतर हिस्सा एडिट कर दिया गया था. यानी अनु वाले हिस्से टीवी पर नहीं दिखाए गए. ऐसा क्यों किया गया, इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. मगर अब इस मसले पर खुद अनु ने बात की है.

अनु अग्रवाल ने इस मसले पर बात करते हुए कहा इस बात से उन्हें बहुत दुख हुआ. वो राहुल रॉय के ठीक बगल में बैठी थीं. बावजूद उन्हें उस फ्रेम से काट दिया गया. चाहे वो मेकर्स की गलती हो या एडिटर की. वो इसके लिए किसी को दोष नहीं देना चाहती. अनु ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 

''भगवान का शुक्र है कि मैं सन्यासी हूं. मुझे ईगो जैसी कोई चीज़ नहीं है. हालांकि ये चीज़ मुझे दुखी करती है. मैं वहां टैलेंटेड बच्चियों से मिली. मैंने उनसे अच्छी बातचीत की. मगर उसका एक भी शब्द टीवी पर नहीं दिखाया गया. मुझे नहीं जानना कि ऐसा क्यों किया. मैं इस मैटर को जाने देना चाहती हूं.''

अनु अग्रवाल ने ये भी बताया कि 'आशिकी' फिल्म के अधिकतर गानों को गाने वाले सिंगर कुमार सानू भी वहां मौजूद थे. जैसे वो स्टेज पर जाने को हुईं, ऑडियंस के साथ सोनू ने भी खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं. इंडियन आइडल वाले एपिसोड की शूटिंग से फारिग होने के बाद अनु अग्रवाल ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने शो से अपनी एक फोटो डाली. कैप्शन में लिखा-

''जब मैं सुपर मॉडल थी, तब मुझे 'आशिकी' मिली. उस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मुझे रातों-रात घर-घर तक पहुंचा दिया. आज मैं बहुत रोमांचित हूं कि हम उस फिल्म के 32 साल पूरे होने का जश्न मना कर रहे हैं. जहां मुझे लीड रोल स्टार के तौर पर इंडियन आइडल जैसे शो में बुलाया गया.''

इस ट्वीट से साफ ज़ाहिर हो रहा है कि अनु अग्रवाल बड़े अरमानों के साथ उस शो पर गई थीं. और इस एपिसोड से उनका हिस्सा काट दिए जाने पर उन्हें तकलीफ तो हुई है.

अनु अग्रवाल ने अपने करियर में 'आशिकी' के अलावा 'गज़ब तमाशा' और 'थिरुड़ा थिरुड़ा' समेत तकरीबन दस फिल्मों में काम किया. उसके बाद वो फिल्मों से दूर हो गईं.   

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement