The Lallantop
X
Advertisement

Aashiqui 3 में कार्तिक आर्यन को कास्ट करके भट्ट कैंप ने अपना ये नियम तोड़ दिया!

'आशिकी 3' T-Series की 100 फिल्मों की स्लेट का हिस्सा है. इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement
aashiqui3, kartik aaryan, anurag basu, mukesh bhatt, t series,
फिल्म 'आशिकी 3' का अनाउंसमेंट पोस्टर.
pic
श्वेतांक
5 सितंबर 2022 (Updated: 5 सितंबर 2022, 13:33 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aashiqui 3 बनने जा रही है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल करेंगे. हीरोइन के नाम की घोषणा होनी बाकी है. ये फिल्म T-Series की 100 फिल्मों की स्लेट का हिस्सा है. इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट करेंगे. संगीत इस फिल्म फ्रैंचाइज़ का सबसे अहम हिस्सा है. पिछली दोनों फिल्मों का म्यूज़िक चार्टबस्टर रहा. अब तीसरी फिल्म का म्यूज़िक बनाने की ज़िम्मेदारी प्रीतम को दी गई है. प्रीतम ने पिछले दिनों 'लाल सिंह चड्ढा' का म्यूज़िक कंपोज़ किया था. जिसे काफी पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला. जब मैं ये खबर लिख रहा हूं, तो मेरे सिस्टम पर इसी एल्बम का गाना 'तेरे हवाले' चल रहा है.

कमाल की बात ये कि 'आशिकी' फिल्म सीरीज़ की शुरुआत भी गानों की वजह से ही हुई थी. नदीम-श्रवण की ब्लॉकबस्टर जोड़ी को गुलशन कुमार ने अपनी कंपनी सुपर कैसेट्स के लिए साइन किया. वो उनके साथ एक नॉन-फिल्म एल्बम रिलीज़ करना चाहते थे. नदीम-श्रवण के बैंक में पहले से 24 गाने थे. इन गानों को 'चाहत' नाम के एल्बम में रिलीज़ किया जाना था. समीर का लिखा 'मैं दुनिया भुला दूंगा, तेरी चाहत में'- इस एल्बम का टाइटल ट्रैक था.

‘आशिकी 3’ के अनाउंसमेंट के मौके पर डायरेक्टर अनुराग बासु, कार्तिक आर्यन, प्रीतम, मुकेश भट्ट और भूषण कुमार.

महेश भट्ट ने इस एल्बम के पहले तीन गाने सुने. उन्होंने गुलशन कुमार से कहा कि वो इन गानों के इर्द-गिर्द एक कहानी लिखने जा रहे हैं. इन गानों को उस फिल्म में रिलीज़ करना अच्छा आइडिया रहेगा. यहां से फिल्म 'आशिकी' का बीज पड़ा. मगर बीतते समय के साथ गुलशन कुमार को ये लगने लगा कि ये गाने नॉन-फिल्मी, गज़ल टाइप के हैं. इन्हें फिल्म में रिलीज़ करना रिस्की होगा. साथ ही उन्हें फिल्म 'आशिकी' के लीड एक्टर्स का लुक भी अच्छा नहीं लग रहा था. इसलिए वो ये फिल्म बनाने का आइडिया ड्रॉप करना चाहते थे. मगर गुलशन कुमार को मनाने के लिए महेश भट्ट ने फिल्म के पोस्टर पर राहुल रॉय और अनु अग्रवाल का चेहरा कोट से ढंक दिया.

फिल्म ‘आशिकी’ के पोस्टर पर राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की शक्लें कोट से जानबूझकर ढंकी गई थी.

1990 में 'आशिकी' रिलीज़ हुई बाजा फाड़ दिया. फिल्म के गाने खूब पसंद किए जा रहे थे. लोग गाने सुनने के लिए बार-बार फिल्म देख रहे थे. इसी चक्कर में 'आशिकी' टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 2013 में इस फिल्म का सीक्वल बनाया गया. 'आशिकी 2' ने 100 करोड़ रुपए से ऊपर का बिज़नेस किया. संघर्ष कर रहीं श्रद्धा कपूर का करियर सेट कर दिया. अरिजीत सिंह यूं तो पहले से गा रहे थे. मगर 'तुम ही हो' ने उन्हें इंडिया का सबसे चर्चित सिंगर बना दिया. अंकित तिवारी का बनाया 'सुन रहा है ना तू' भी भयानक हिट रहा.

अब 'आशिकी 3' आ रही है. मगर एक मायने में 'आशिकी 3' सीरीज़ की पिछली दो फिल्मों से अलग है. विशेष फिल्म्स यानी मुकेश भट्ट ने इमरान हाशमी को लॉन्च किया. जब इमरान स्टार बन गए, तो विशेष ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया. जब उनसे पूछा गया कि वो इमरान को अपनी फिल्मों में क्यों कास्ट नहीं कर रहे? कुछ खटपट हो गई है क्या? भट्ट भाइयों ने बताया कि उनकी कंपनी स्टार्स के साथ काम नहीं करती. 'आशिकी' सीरीज़ में उन एक्टर्स को लिया गया, जिनका करियर कुछ खास नहीं चल रहा था. राहुल रॉय, अनु अग्रवाल, आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर वैसे ही एक्टर्स थे. मगर कार्तिक आर्यन ने अभी-अभी 'भूल भुलैया 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. ऐसे में 'आशिकी 3' में उनकी कास्टिंग भट्ट कैंप के आइडिया से उलट है. 

वीडियो देखें: महेश भट्ट की ‘जुनून’, जिसने ‘आशिकी’ के बाद राहुल रॉय के करियर को चमका दिया था.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement