‘लगान’ के 20 साल पूरे होने पर नेटफ्लिक्स ने आमिर खान को तगड़ा सरप्राइज़ दे डाला
ये देखने के लिए आपको 'डुगना लगान' भी नहीं देना पड़ेगा.
15 जून, 2021 को ‘लगान’ ने अपनी रिलीज़ के 20 साल पूरे कर लिए हैं. हालांकि इस तारीख पर रिलीज़ होने वाली ‘लगान’ इकलौती फिल्म नहीं थी. सनी देओल स्टारर ‘गदर- एक प्रेम कथा’ भी इसी दिन सिनेमाघरों में उतरी थी. ‘गदर’ जहां सिर्फ एक मसाला फिल्म बनकर रह गई, वहीं ‘लगान’ को इंडिया में बनी बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. ‘लगान’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक रीयूनियन प्लैन किया है. पिछले दिनों दुनियाभर में चर्चित सिट-कॉम Friends: The Reunion के बाद ये एक नया ट्रेंड सा शुरू हुआ लगता है. देखिए वीडियो.