The Lallantop
Advertisement

आमिर ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला तो कर लिया, मगर उसके बाद उन्हें ये कड़ा फैसला लेना होगा

आमिर, शाहरुख और सलमान, तीनों के लिए ही फैसले की घड़ी जल्द आने वाली है.

Advertisement
aamir khan break, shahrukh khan break
दिल्ली के एवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे आमिर खान. यहीं से उन्होंने ब्रेक की घोषणा की. दूसरी तरफ शाहरुख और आमिर.
pic
श्वेतांक
15 नवंबर 2022 (Updated: 15 नवंबर 2022, 14:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है. उनका कहना है कि वो अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. जो कि वो पिछले 35 सालों में काम में व्यस्तता की वजह से नहीं कर पाए. मगर आमिर का ये फैसला उनकी बैक टु बैक दो फिल्मों के पिटने के बाद आया है. 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का तो जो हुआ, सो हुआ. 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर और पब्लिक दोनों को बहुत उम्मीदें थीं. मगर पिक्चर नहीं चली. आमिर खान के लिए ये बड़ा झटका था. जिस आदमी ने पिछले 15 सालों में कोई फ्लॉप पिक्चर नहीं दी. अचानक उसकी दो फिल्में पिट जाएं, तो थोड़ा सेल्फ डाउट आ जाता है. आप ब्रेक लेकर सोचना चाहते हैं कि दिक्कत कहां आ रही है. 

आमिर खान 14 नवंबर को दिल्ली के एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. अलग दिख रहे थे. क्योंकि बाल-दाढ़ी सब सफेद हो रखा था. इसी इवेंट में बात करते हुए आमिर ने कहा-

''जब मैं एक्टर के तौर पर किसी फिल्म पर काम शुरू करता हूं, तो उसमें ही रम जाता हूं. 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद मैं 'चैंपियंस' नाम की फिल्म करने वाला था. वो बड़ी कमाल की स्क्रिप्ट है. खूबसूरत कहानी. मगर मुझे लगता है कि मुझे फिल्मों से ब्रेक लेना चाहिए. ताकि मैं अपनी फैमिली, मां और बच्चों के साथ रह सकूं.''

पिछले दिनों हार्ट अटैक के बाद आमिर की मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनकी बिटिया ईरा की भी मंगनी हो चुकी है. इससे पहले की चीज़ें और अलग-थलग पड़ जाएं, आमिर सबके साथ कुछ वक्त गुज़ारना चाहते हैं. वो इस बारे में बात करते हुए कहते हैं-

''मैं पिछले 35 सालों से लगातार काम कर रहा हूं. और मैं पूरी तरह सिर्फ अपने काम पर फोकस किए बैठा हुआ हूं. मुझे लगता है कि जो लोग मेरे करीब हैं, उनके लिए सही नहीं है. अब वो वक्त आया है, जहां मुझे लगता है कि कुछ दिनों की छुट्टी लेकर मुझे उनके साथ रहना चाहिए. और लाइफ को अलग तरह से एक्सपीरियंस करना चाहिए. मैं अगले एक या डेढ़ साल तक एक्टर के तौर पर नहीं कर रहा.''

फिर उनकी फिल्म 'चैंपियंस' का क्या होगा, जिस पर आमिर काम शुरू करने वाले थे. इसके जवाब में वो कहते हैं-

''मैं 'चैंपियंस' पर बतौर प्रोड्यूसर काम करूंगा. क्योंकि उस फिल्म में मेरा भरोसा है. मैं दूसरे एक्टर्स से बात करूंगा कि क्या वो ये फिल्म करने में इंट्रेस्टेड हैं, जो मैं करना चाहता था. मैं अपने जीवन के उस पड़ाव पर हूं, जहां मैं सभी रिश्तों को एंजॉय करना चाहता हूं.''    

आमिर खान जो कह रहे हैं, वो ठीक है. उनकी लाइफ है. उसके साथ क्या करना है, वो भी उनका ही फैसला होना चाहिए. मगर आपको अपने परिवार को समय देने के लिए प्रोफेशनली मुश्किल दौर से गुज़रना क्यों ज़रूरी है? आमिर खान ये ब्रेक तब भी ले सकते थे, जब उनकी 'दंगल' इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी. मगर उन्होंने ये फैसला तब लिया, जब उन्होंने अपने करियर में दो बड़ी फ्लॉप फिल्में दीं. 

रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ के 21 साल पूरे होने पर पहुंचे शाहरुख, सलमान और आमिर.  

खैर, ये उनका निजी मसला है. हमें उसमें दखलअंदाज़ी नहीं करनी चाहिए. हालांकि आमिर का करियर के इस पड़ाव पर ब्रेक लेना, उनके आगे की संभावनाओं पर सवालिया निशान लगाता है. वो डेढ़ या दो साल के बाद किसी नई फिल्म पर काम शुरू करेंगे. उससे बनने में एक-दो साल लगेंगे. अभी वो 57 साल के हैं. जब तक उनकी नई फिल्म आएगी, तब तक वो 60 के पार जा चुके होंगे. तब उन्हें वो मुश्किल फैसला लेना होगा कि क्या वो अब भी फिल्मों में हीरो के रोल करते रहना चाहते हैं. या अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन की तरह ये मोह त्यागना चाहते हैं.

शाहरुख खान ने भी 'ज़ीरो' की असफलता के बाद ब्रेक लिया. मगर उनका करियर उससे 7-8 साल पहले से डांवाडोल चल रहा था. हालांकि उनके ब्रेक की टाइमिंग सही रही. पहले पैंडेमिक आ गया. जब वो 57 के हुए, तब वो चार साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. आगे के लिए भी दो-तीन फिल्में साइन कर चुके हैं. ये फिल्में तय करेंगी कि शाहरुख का करियर किस दिशा में आगे बढ़ने वाला है. शाहरुख, आमिर और सलमान को अगले पांच साल में ये कठिन मगर ज़रूरी फैसला लेना ही पड़ेगा.  

वीडियो देखें: आमिर खान के करियर की वो 5 फिल्में, जिन्हें देख खुद कहते होंगे- ‘इ रॉन्ग नंबर है‘

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement