The Lallantop
X
Advertisement

आमिर ने अजय-अक्षय की फिल्म को लपेटा, कहा - "भूल भुलैया 3 से टक्कर लेकर गलती की"

Aamir Khan कुछ दिन पहले ही एक इवेंट में Ajay Devgn से मिले थे. वहां दोनों ने 'इश्क' फिल्म की मेकिंग के किस्से सुनाए थे.

Advertisement
aamir khan, bhool bhulaiyaa 3, anees bazmee
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को देखें तो 'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन' पर भारी पड़ रही है.
pic
यमन
18 नवंबर 2024 (Published: 20:38 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

01 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश हुआ. Rohit Shetty की Singham Again और Anees Bazmee की Bhool Bhulaiyaa 3 एक साथ रिलीज़ हुईं. एक फिल्म की कास्ट में Ajay Devgn, Akshay Kumar, Kareena Kapoor Khan, Deepika Padukone, Ranveer Singh, Tiger Shroff और Arjun Kapoor जैसे नाम थे. जबकि दूसरी फिल्म में Kartik Aaryan, Madhuri Dixit, Vidya Balan और Tripti Dimri जैसे कलाकारों ने काम किया. दोनों बड़ी फिल्में थीं. मगर इस रेस में ‘सिंघम अगेन’ पिछड़ने लगी. पहले तो फिल्म को नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ से नुकसान हुआ. उसके बाद अब Aamir Khan का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो फिल्म को नुकसान ही पहुंचाएगा.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है जहां आमिर ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर अनीस बज़्मी से बात कर रहे हैं. वो उस क्लिप में कहते हैं,      

उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ से टक्कर लेकर गलती कर दी.

यहां उन्हें से आमिर का तात्पर्य ‘सिंघम अगेन’ से है, क्योंकि वही फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ रिलीज़ हुई थी. आमिर के इस वीडियो को हर तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोग लिख रहे हैं कि आमिर की बात सही है, क्योंकि कलेक्शन के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ ही आगे चल रही है. तो दूसरे पक्ष ने लिखा कि आमिर को ऐसा नहीं कहना चाहिए. उन्होंने याद दिलाया कि कुछ दिन पहले ही आमिर और अजय देवगन एक स्टेज पर साथ खड़े थे, और अब आमिर उनकी फिल्म के बारे में ऐसे बात कर रहे हैं. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ‘तेरा यार हूं मैं’ नाम की फिल्म का मुहूरत रखा गया था. आमिर और अजय उसी इवेंट के लिए पहुंचे थे. ये डायरेक्टर इन्द्र कुमार के बेटे अमन की पहली फिल्म होने वाली है. आमिर और अजय ने इन्द्र कुमार की ‘इश्क’ में साथ काम किया था. स्टेज से दोनों ने फिल्म की मेकिंग के किस्से भी सुनाए थे. इस वजह से ही आमिर के बयान पर हैरानी जताई जा रही है. 

बाकी ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड वेबसाइट Sacnilk ने बताया कि रोहित शेट्टी की फिल्म ने 18 दिनों में करीब 231 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जबकि ‘भूल भुलैया 3’ ने इतने समय में करीब 232 करोड़ रुपये का नंबर दर्ज कर लिया है. ‘भूल भुलैया 3’ की तुलना में ‘सिंघम अगेन के पास लंबी-चौड़ी कास्ट थी. लाइन से कैमियो करवाए गए. फिर भी ये BB3 से पीछे चल रही है.                     
 

वीडियो: Ghajini 2 को लेकर आमिर खान और Suriya को क्या चिंता है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement