The Lallantop
Advertisement

ऐसी 8 फिल्में, जिनके ज़रिए ऐक्टर्स ने अपनी बनी-बनाई इमेज तोड़ने की कोशिश की

इस लिस्ट में सलमान खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्में शामिल हैं.

Advertisement
saif ali khan alia bhatt ranveer singh
तीन फिल्मों ने तीन कलाकार की ज़िंदगी बना दी
pic
अनुभव बाजपेयी
27 जुलाई 2023 (Updated: 27 जुलाई 2023, 19:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कई ऐसे बॉलीवुड कलाकार रहे, जिनकी एक स्टीरियोटाइप इमेज बन गई. इन सभी ऐक्टर्स ने अपनी ये छवि तोड़ने की कोशिश की. इसलिए उन्होंने कुछ ऐसे रोल किए, जो पाथब्रेकिंग साबित हुए. हम ऐसे ही कुछ कलाकारों और उनके निभाए किरदारों की बात करेंगे, जिन्होंने अपनी बनी-बनी बनाई इमेज बदलने का प्रयास किया. 

1. बजरंगी भाईजान - सलमान खान

सलमान खान ने 2009 से लेकर 2015 तक लगभग एक ही तरह की फ़िल्में कीं. 'वांटेड' से लेकर 'किक' तक उनकी सभी फ़िल्में लार्जर दैन लाइफ ही रहीं. पर उन्होंने 2015 में कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से अपनी बीट से अलग फिल्म की. इसके ज़रिए उन्होंने अपनी छवि तोड़ी. लोगों ने उन्हें इसमें पसंद भी किया.

2. कमीने - शाहिद कपूर

हमारी लिस्ट में दूसरा नाम है शाहिद कपूर की फिल्म 'कमीने' का. इस फिल्म से पहले उनकी इमेज एक चॉकलेट बॉय की थी. उनको हमने सबसे पहले जाना 'इश्क-विश्क' से. फिर 'विवाह' और 'जब वी मेट' में उन्हें पहचाना. शाहिद ने इन दोनों फिल्मों में कमोबेश एक से किरदार निभाए. इसके बाद उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कमीने' में काम किया. इस फिल्म ने उनका करियर पलटकर रख दिया. ये फिल्म अंडरवर्ल्ड के बैकड्रॉप पर है. ये जुड़वा भाइयों के टसल की कहानी है. इसमें शाहिद ने डबल रोल निभाए हैं. इस फिल्म को 2010 के लगभग सभी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला था.

3. तनु वेड्स मनु - कंगना

कंगना के पास 'तनु वेड्स मनु' से पहले कोई ऐसी फिल्म नहीं थी, जो उनकी पहचान हो. इससे पहले उन्होंने ऐसी फ़िल्में कीं, जिनमें उनके बड़े शहर वाले रोल थे या फिर छुपे हुए किरदार. 'तनु वेड्स मनु' एक ऐसी फिल्म थी, जिसने ट्रेंड सेट किया. इसके बाद बॉलीवुड ने छोटे शहरों की कहानियां भारी मात्रा में कहना शुरू किया. कंगना को इस फिल्म ने अलग पहचान दी. बतौर ऐक्टर जनता ने उनको सीरियस लेना शुरू किया. ऐसा ही कुछ उनकी फिल्म 'क्वीन' के साथ भी है. ये भी उनके करियर की छवि तोड़ने वाली फिल्म रही. उनकी तनु वाली इमेज को 'क्वीन' ने ही तोड़ा.

4. ओमकारा - सैफ अली खान

'ओमकारा' विशाल भारद्वाज की एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. इसमें अजय देवगन लीड रोल में भले हों. लेकिन सैफ अली खान इस फिल्म की जान हैं. लंगड़ा त्यागी के किरदार ने उनके करियर को पलट दिया. इससे पहले वो भी बड़े शहर वाले और चॉकलेटी बॉय वाले रोल ही कर रहे थे. इसी अमीर खांचे में उन्हें फिट कर दिया गया था. लेकिन लंगड़ा त्यागी के किरदार से उन्होंने अपने लिए बने इस सांचे को तोड़ दिया. बाद के दिनों में उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स' और लाल कप्तान जैसे प्रोजेक्ट किए. शायद वो लंगड़ा त्यागी न करते, तो उनके करियर में विविधता न आ पाती.

5. रणवीर कपूर - रॉकेट सिंह

रणबीर कपूर की पहली फिल्म है, 'सांवरिया'. इसके बाद उन्होंने 'वेक अप सिड' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की. इन तीनों फिल्मों की कहानियां बिलकुल अलग थीं. लेकिन उनके किरदार के लुक से लेकर बैकग्राउंड तक लगभग सब एक-सा था. इन फिल्मों ने शाहिद की तरह ही रणबीर की भी चॉकलेटी इमेज बना दी. इसे उन्होंने ब्रेक किया, 'रॉकेट सिंह' से. एक सिख परिवार से आने वाला लड़का, जिसके बहुत बड़े-बड़े सपने हैं. इस फिल्म ने दिखाया कि रणबीर कपूर बहुत बड़े ऐक्टर हैं.

6. रणवीर सिंह - लुटेरा

रणवीर सिंह ने 'बैंड बाजा बरात' और 'लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल' में ऐसे रोल किए, जो बहुत ज़्यादा बातूनी हैं. बहुत तेज़ लड़के, उन पर लड़कियां मरती हैं. सबसे ख़ास बात ये प्योर कमर्शियल फ़िल्में थीं. इसके बाद उन्होंने विक्रमादित्य मोटवानी की साथ फिल्म की 'लुटेरा'. जितनी कमाल की फिल्म, उतनी ही कमाल की उनकी अदाकारी. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया, जो बाहर कम दिखता है, उसके अंदर बहुत कुछ है. इस फिल्म ने रणवीर सिंह को एक अच्छे ऐक्टर की पहचान दी.

7. आलिया भट्ट - हाइवे

'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट. लोगों ने सोचा एक स्टार किड और आ गई. बहुत दिनों तक नहीं चलेगा. लेकिन एक अमीर घर की लड़की, जिसने फिल्म में भी कमोबेश ऐसा ही किरदार निभाया. अपनी अगली फिल्म 'हाइवे' में ऐसा कमाल का काम किया, लोग सन्न रह गए. ये आलिया के करियर की ऐसी फिल्म रही, जिसने उनके करियर के वक़्त बदल दिए, जज़्बात बदल दिए, हालात बदल दिए. इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपनी इमेज ध्वस्त कर दी.

8. मुक्काबाज़ - विनीत कुमार सिंह

विनीत कुमार सिंह ने 'मुक्काबाज' से पहले बहुत काम किया. 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' में उनके काम को बहुत सराहा गया. लेकिन 'मुक्काबाज़' ने उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित किया. ऐसा नहीं है कि श्रवण जैसा रोल वो पहली बार निभा रहे थे. उन्होंने ऐसे कई रोल किए. लेकिन इस रोल ने उन्हें स्पार्क दिया. उन्होंने अपनी वो इमेज तोड़ी, जिसमें उन्हें सदा साइड ऐक्टर के तौर पर देखा जाता. 

Comments
thumbnail

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement