The Lallantop
Advertisement

2024 का महाक्लैश, पोंगल-संक्रांति पर सिनेमाघरों में देश के बड़े सुपरस्टार्स की ये 11 फिल्में रिलीज़ होंगी

इसमें Mahesh Babu की Guntur Kaaram, Rajinikanth की Lal Salaam से लेकर Dhanush की Captain Miller और Vijay Deverakonda की Family Star जैसी फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
captain miller, guntur kaaram, ayalaan,
'कैप्टन मिलर', 'अयालान' और 'गुंटूर कारम' के सीन्स में धनुष, शिवाकार्तिकेयन और महेश बाबू.
pic
श्वेतांक
16 नवंबर 2023 (Published: 16:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पोंगल और मकर संक्रांति वाली डेट साउथ में सबसे तगड़ी रिलीज़ डेट मानी जाती है. अमूमन 14-15 जनवरी को पड़ने वाले इस त्योहार पर साउथ की सबसे बड़ी फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार रहती हैं. 2023 में पोंगल वाले हफ्ते में चार बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं. Thalapathy Vijay की Varisu, Ajith Kumar की Thunivu, बलैय्या की Veera Simha Reddy और Chiranjeevi की Waltair Veerayya. इतने तगड़े क्लैश के बावजूद चारों ही फिल्में हिट रहीं. मगर 2024 में मामला और खराब होने जा रहा है. क्योंकि पोंगल 2024 पर कुल 11 फिल्में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं.  

1) गुंटूर कारम (Guntur Kaaram)

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के करियर की 28वीं फिल्म. ये एक एक्शन फिल्म है, जिसे त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. त्रिविक्रम 'अथाडु', 'अला वैकुंठपुरमुलो' और 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म शूटिंग में होती देरी के लिए लगातार खबरों में रही. इसकी वजह से फिल्म की हीरोइन ने कुछ हिस्से शूट करने के बावजूद फिल्म छोड़ दी. 'गुंटूर कारम' में महेश के साथ श्रीलीला, राम्या कृष्णन, प्रकाश राज और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है.  

2) लाल सलाम (Lal Salaam)

ये तमिल भाषा की स्पोर्ट्स ड्रामा है. इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल्स कर रहे हैं. सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो में दिखाई देंगे. इसे रजनी की बिटिया ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट कर रही हैं. 'लाल सलाम' की रिलीज़ डेट घोषित नहीं की गई है. बस ये बताया गया है कि फिल्म जनवरी 2024 में सिनेामघरों में लगेगी.

3) कैप्टन मिलर (Captain Miller)

ये बड़े स्केल पर बनने वाली पीरियड एक्शन फिल्म है. इसमें धनुष एक लड़ाके का रोल कर रहे हैं. मगर वो किस वजह और आउटफिट के लिए लड़ रहे हैं, ये नहीं पता. फिल्म में धनुष के साथ प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार और संदीप किशन जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'कैप्टन मिलर' को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है. पहले ये फिल्म 15 दिसंबर, 2023 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर उस हफ्ते पहले ही 'डंकी', 'सलार' और 'एक्वामैन 2' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थीं. इसलिए मेकर्स ने इस फिल्म को पोंगल 2024 पर शिफ्ट कर दिया.    

4) सैंधव (Saindhav)

ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वेंकटेश दग्गूबाती, आर्या, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को शैलेश कोलानु ने डायरेक्ट किया है. वो इससे पहले चर्चित तेलुगु फिल्म सीरीज़ 'हिट' डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म को हिंदी में भी रीमेक किया गया था. 'सैंधव' भी पहले 22 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी. मगर अब इसे 13 जनवरी, 2024 पर रिलीज़ किया जाएगा. 

5) ईगल (Eagle)

ये आउट एंड आउट एक्शन फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में रवि तेजा, अनुपमा परमेश्वरन, नवदीप और मधु जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को कार्तिक घटामनेनी ने डायरेक्ट किया है. कार्तिक इससे पहले सिनेमैटोग्राफर थे. ये बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है. ये फिल्म 13 जनवरी, 2024 को रिलीज़ होने वाली है.

6) मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)

'जॉनी गद्दार' और 'अंधाधुन' फेम डायरेक्टर श्रीराम राघवन की अगली फिल्म. इस फिल्म में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल्स कर रहे हैं. ये एक रात में घटने वाली थ्रिलर फिल्म है. इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल में भी बनाया गया है. फिल्म के दोनों वर्ज़न में अलग-अलग एक्टर्स नज़र आएंगे. 'मेरी क्रिसमस' 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ होने वाली थी. रणवीर सिंह की 'सर्कस' के साथ क्लैश टालने के लिए इसे आगे खिसका दिया गया. तब से ये पिक्चर आगे ही खिसकती जा रही है. फाइनली अनाउंस किया गया कि ये फिल्म 8 दिसंबर, 2023 को रिलीज़ होगी. मगर ऐन वक्त पर इसकी रिलीज़ डेट बदलकर 12 जनवरी, 2024 कर दी गई.  

7) फैमिली स्टार (Family Star)

'अर्जुन रेड्डी' फेम विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म. ये रोमैंटिक/फैमिली फिल्म बताई जा रही है. इसमें विजय के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल कर रही हैं. इस फिल्म को परशुराम पेटला डायरेक्ट कर रहे हैं. ये वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने विजय के साथ 'गीता गोविंदम' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी. ये फिल्म पोंगल के मौके पर रिलीज़ किए जाने की अनाउंसमेंट हुई थी. हालांकि रिलीज़ की तारीख अब तक अनाउंस नहीं की गई है. हो सकता है इस फिल्म को आगे खिसकाया जाए. क्योंकि 'फैमिली स्टार' पोंगल पर रिलीज़ होने के लिए तैयार नहीं है. क्योंकि फिल्म का काफी काम बाकी है.

8) अयलान (Ayalaan)

ये तमिल भाषा की बड़े लेवल पर बनी साइंस फिक्शन फिल्म है. इस फिल्म में शिवा कार्तिकेयन, रकुल प्रीत सिंह, ईशा कोप्पिकर और शरद केलकर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को शिवा के मैनेजर रहे R.D. राजा ने प्रोड्यूस किया है. 'अयलान' के डायरेक्टर हैं R. रविकुमार. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विज़ुअल इफेक्ट्स वाले 4500 शॉट्स इस्तेमाल किए गए हैं. जो कि इंडियन सिनेमा में सबसे ज़्यादा हैं. ये फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज़ होनी है. तारीख अब तक नहीं बताई गई.  

9)  ना सामी रंगा (Naa Saami Ranga)  

ये भी तेलुगु भाषा की एक्शन फिल्म है. इसमें 'डॉन नंबर 1' और 'मास' फेम नागार्जुन लीड रोल कर रहे हैं. ये उनके करियर की 99वीं फिल्म है. इस फिल्म को पॉपुलर कोरियोग्राफर रहे विजय बिन्नी ने डायरेक्ट किया है. ऑस्कर विनर म्यूज़िक डायरेक्टर एम.एम. कीरवानी ने इस फिल्म को म्यूज़िक बनाया है. ये फिल्म भी जनवरी, 2024 में रिलीज़ होने वाली है. मगर अब तक इसकी रिलीज़ डेट नहीं बताई गई है. 

10) अरणमनाई 4 (Aranmanai 4)

ये 2014 में शुरू हुई हॉरर फिल्म फ्रैंचाइज़ की चौथी किस्त है. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना और योगी बाबू जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फ्रैंचाइज़ की पिछली तीन फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले सुंदर C ही इस फिल्म के भी डायरेक्टर हैं. 'अरणमनाई 4' भी पोंगल 2024 पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. मगर फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई.  

11) हनु मैन (Hanu Man)   
 
ये तेलुगु भाषा की सुपरहीरो फिल्म है. जो शायद भगवान हनुमान से प्रेरित है. मगर इस फिल्म का नाम 'हनु मैन' जो कि फिक्शनल कैरेक्टर है. इस फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी शरत कुमार जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ये फिल्म 12 जनवरी, 2024 को दुनियाभर में 11 भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी. इसे प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म बताया जा रहा है. इसकी रिलीज़ के बाद 'अधीरा' नाम की फिल्म आएगी.

ये वो फिल्में हैं, जो फिलहाल पोंगल/मकर संक्रांति पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. संभावनाएं हैं कि इनमें से कई फिल्मों की रिलीज़ डेट को आगे खिसकाया जाए. मगर अब तक इन फिल्मों की रिलीज़ डेट बदलने को लेकर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान या अनाउंसमेंट नहीं आई है. इसलिए अपन अभी यही मानकर चल रहे हैं कि 2024 पोंगल और संक्रांति के मौके पर 11 फिल्में सिनेमाघरों में लगेंगी.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement