The Lallantop
Advertisement

ऐसी 10 फ़िल्में, जिन्होंने 300 करोड़ सबसे कम दिनों में कमाए

'गदर 2' ने सिर्फ 8 दिनों में 300 करोड़ कमा लिए. 'पठान' इस लिस्ट में पहले नम्बर पर है.

Advertisement
gadar-2-tiger-3-pathaan
इस लिस्ट में सलमान खान की दो फ़िल्में हैं.
pic
अनुभव बाजपेयी
22 अगस्त 2023 (Updated: 22 अगस्त 2023, 15:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओटीटी के जमाने में लोगों को घर से निकालकर थिएटर ले जाना एक बहुत बड़ा टास्क है. और इस टास्क में 'गदर 2' अव्वल साबित हुई है. सनी देओल की इस फिल्म ने 8 दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. तो इसी शुभ अवसर पर आपको बताते हैं ऐसी 10 फ़िल्में, जिन्होंने सबसे कम दिनों में ये आंकड़ा पार किया. इसमें हिंदी फ़िल्में या फिर फिल्मों के हिंदी वर्जन ही शामिल हैं.

1. पठान

सबसे कम दिनों में 300 करोड़ कमाने वालों की लिस्ट में 'गदर 2' दूसरे नम्बर पर है. पहले नम्बर पर है शाहरुख खान की 'पठान'. इसने 6 दिनों में ये आंकड़ा पार किया था. भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन है 543 करोड़ के आसपास. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है 1050 करोड़.

2. गदर 2

जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं 'गदर 2' ने 8 दिनों में 300 करोड़ कमा लिए थे. अब तक इसने 11 दिनों में भारत से लगभग 388 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई हो गई है 506 करोड़ के आसपास.

3. बाहुबली 2

तीसरे नम्बर पर है 'बाहुबली' का हिंदी वर्जन. इसने भारत में 300 करोड़ कमाने में 10 दिनों का समय लिया था. अगर सभी भाषाओं का कलेक्शन मिलाएंगे, तो 'बाहुबली 2' ने सिर्फ 3 दिनों में ही 300 करोड़ से ज़्यादा कमा लिए थे. बाक़ी पिक्चर ने भारत से कुल 1030 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था 1788 करोड़.

4. KGF 2

हमारी लिस्ट में चौथे नम्बर है KGF 2. इसके हिंदी वर्जन ने 300 करोड़ कमाए थे 11 दिनों में. लेकिन सभी भाषाओं की कमाई उठाएंगे, तो इसने सिर्फ 4 दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार कर लिया था. KGF 2 ने भारत में 859.70 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था 1215 करोड़.

5. दंगल

इस 300 करोड़ी लिस्ट में पांचवी फिल्म है 'दंगल'. इसके हिंदी वर्जन ने 14 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा छुआ था. अगर सभी भाषाओं का कलेक्शन देखेंगे, तो फिल्म ने 13 दिनों में ही ये आंकड़ा छू लिया था. दंगल का भारत में नेट कलेक्शन है 387.38 करोड़. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था 2070 करोड़. चीन से ही पिक्चर ने 1305 करोड़ के आसपास रुपए कमाए थे.

6. संजू

'संजू' ने 300 करोड़ रुपए इकट्ठा करने में 16 दिनों का वक़्त लिया था. फिल्म ने भारत में 342.57 करोड़ के आसपास का नेट कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने दुनियाभर से ग्रॉस कलेक्शन 438.50 करोड़ का किया था.

7. टाइगर जिंदा है

इस साल 'टाइगर 3' आने वाली है. अब तक 'टाइगर' फिल्म सीरीज़ की दो किश्तें आ चुकी हैं. दूसरी किश्त 'टाइगर जिंदा है' ने भी 'संजू' की तरह ही 16 दिनों में 300 करोड़ कमाए थे. लेकिन 'संजू' ने 16 दिनों में 307 करोड़ के आसपास कमा लिए थे, जो कि 'टाइगर जिंदा है' के 16 दिनों के कलेक्शन से 7 करोड़ ज़्यादा है. इसलिए हमने 'संजू' को छठे नम्बर पर रखा और सलमान की फिल्म को सातवें. 'टाइगर जिंदा है' ने भारत में कुल 339.16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 558 करोड़ के आसपास था.

8. पीके

'पीके' ने दुनियाभर से कमाए 792 करोड़ और भारत से कमाए 340.80 करोड़. इसने 17 दिनों में कुल 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. यानी 'टाइगर जिंदा है' और 'संजू' से सिर्फ एक दिन कम में आमिर की फिल्म ने ये आंकड़ा छुआ था.

9. बजरंगी भाईजान

सलमान की एक और फिल्म हमारी लिस्ट में है. इसने 21 दिनों में 300 करोड़ कमा लिए थे. इस पिक्चर का भारत में कुल नेट कलेक्शन था 320 करोड़ के आसपास. दुनियाभर से फिल्म ने 922 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी.

10. वॉर

ऋतिक की फिल्म 'वॉर' हमारी लिस्ट में दसवें नम्बर पर है. सभी भाषाओं का आंकड़ा मिलाएंगे, तो इसने 19 दिनों में 300 करोड़ कमा लिए थे. लेकिन सिर्फ हिंदी वर्जन की बात करेंगे, तो ये पिक्चर 30 दिनों में 300 करोड़ कमा पाई थी. 'वॉर' ने भारत से नेट कमाई 318 करोड़ की की थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन है 471 करोड़ के आसपास.  

वीडियो: सनी देओल की गदर 2 दूसरे वीकेंड में सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement