तीन तलाक कानून की तारीफ कर BJP में शामिल हुईं तौकीर रजा की बहू निदा खान
कांग्रेस को समर्थन देने वाले रजा पर हिंदू विरोधी बयानबाजी करने का आरोप लगा था.
Advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) से पहले दल बदल की राजनीति जोरों पर है. अगली किस्त में 30 जनवरी को विपक्ष के 21 लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसमें कई दिग्गज नेता भी हैं. इसके साथ ही मौलाना तौकीर रजा (Maulana Taukeer Raza) की बहू निदा खान (Nida Khan) ने भी बीजेपी (BJP) की सदस्यता ले ली. बीजेपी में शामिल होने के बाद निदा खान ने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यों से काफी प्रभावित हैं. यही वजह है कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. निदा खान ने कहा कि तीन तलाक जैसे मामलों पर बीजेपी सरकार ने जो काम किया है, वो सराहनीय है.
मीडियो से चर्चा करते हुए निदा ने कहा,Former UP Minister & SP leader Shivcharan Prajapati and many other leaders of SP, BSP, & Congress join BJP in Lucknow
Nida Khan, a Triple Talaq victim from Bareilly, says, "I've joined BJP because it brought Triple Talaq law & worked for empowerment of women of all religions." pic.twitter.com/hbJlZEh16n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2022
"बीजेपी ने तीन तलाक जैसे मामलों पर जो काम किया, वो सराहनीय है. मेरे ससुर चाहें जो कहें ये मेरा व्यक्तिगत फैसला है. मुस्लिम महिलाएं निश्चित तौर पर भाजपा का समर्थन करेंगी."
तौकीर रजा की बहू निदा खान समेत दूसरे दलों के नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की. फोटो- ANI Twitter
तौकीर रजा विवादों में घिरे थे
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के आधार पर उनके ऊपर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा. तौकीर रजा की बहू निदा ने भी उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. तौकीर के बड़े भाई मौलाना उस्मान रजा खां के बेटे शीरान रजा खां के साथ निदा खान का निकाह हुआ था. निदा का शीरान से लगभग साल भर में ही तलाक हो गया. तीन तलाक के इस मामले में निदा ने लंबी लड़ाई लड़ी है. उनका मामला आज भी अदालत में चल रहा है. वहीं, तौकीर रजा ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने की ऐलान किया था. जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था,
"वेलफेयर पार्टी को चलाने वाली जमात-ए-इस्लामी पार्टी जो UAPA के तहत बैन है, उसके साथ कांग्रेस का गठबंधन हुआ है. चंद दिन पहले कर्नाटक में एसडीपीआई जो पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का पॉलिटिकल फ्रंट है, उसके साथ गठबंधन किया. इसी तरह बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले अब्बास सिद्दिकी के इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन कांग्रेस ने किया."मौलना तौकिर रजा,जिसने कुछ दिनों पहले हिंदुओं को आगा किया था “जिस दिन मुसलमान युवा क़ानून अपने हाथ में ले लेगा ..उस दिन हिंदुओं को हिंदुस्तान में जगह नहीं मिलेगा ..हिंदुस्तान का नक़्शा बदल जाएगा” आज इस मौलना की पार्टी ने “कांग्रेस” से गठबंधन किया है। धिक्कार है!#RadicalSyndicate
pic.twitter.com/XB2oeanXut
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 18, 2022
तौकीर रजा के जिस वीडियो के आधार पर उनके ऊपर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया गया, उसकी सच्चाई अलग थी. अपने भाषण में रजा उन लोगों को हिंदुस्तान में जगह ना मिलने की बात कर रहे थे, जिन्होंने एक समुदाय विशेष के खिलाफ हाल ही में भड़काऊ भाषणबाजी की थी और जिन्होंने बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स जैसी एप्लिकेशन बनाकर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं का उत्पीड़न किया था.