लल्लनटॉप की छिंदवाड़ा से पातालकोट की चुनावी यात्रा के दौरान हमारा सामना सरकारीराशन की दुकान पर कतार में इंतजार कर रहे लोगों के एक ग्रुप से हुई. जैसे ही हमनेबातचीत शुरू की, हमें पता चला कि ये व्यक्ति भरिया जनजाति के हैं. भरिया जनजाति कीमहिलाओं को 1000 रुपये की मासिक राशि मिलती थी. हालांकि, लाडली बहना योजना शुरूहोने के बाद से, उन्हें यह भत्ता मिलना बंद हो गया है. वे इस योजना से अनजान हैं.वीडियो देखें.