उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में एक मोहल्ला है सलोरी. बीते 4 जनवरी को आधी रातयहां कुछ ताली-थाली की आवाज गूंजने लगी. ठीक उसी तरह से जैसे कभी प्रधानमंत्री मोदीने कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए बजवाई थी. लेकिन इस बार जो आवाजगूंज रही थी, वो कोरोना वारियर्स के प्रोत्साहन के लिए नहीं थी. पिछले 8 महीनों सेशिक्षक भर्ती की मांग कर रहे कुछ युवाओं ने इसकी शुरुआत की और फिर इसमें अन्यप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी जुड़ते गए.