सौरभ द्विवेदी के सामने गांधी की हत्या पर गोडसे को सही बताया, फिर ये हुआ!
दी लल्लनटॉप चुनाव यात्रा इस वक्त इंदौर में है. सौरभ द्विवेदी ने इंदौर के DAVV विश्वविद्यालय के कैंपस के बच्चों से बात की.
दी लल्लनटॉप चुनाव यात्रा इस वक्त इंदौर में है. सौरभ द्विवेदी ने इंदौर के DAVV विश्वविद्यालय के कैंपस के बच्चों से बात की. बातचीत के दौरान छात्रों ने चुनाव को लेकर बात की. और बताया कि समस्या कहां है. लेकिन ये बातचीत गांधी-गोडसे और सावरकर पर पहुंच गई. इस बीच एक छात्र महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे का बचाव करने लगा. देखें वीडियो.