जयपुर का नाम सुनते ही जो शब्द दिमाग में आता है वो है पिंक सिटी. लेकिन इसके अलावाभी कई सारी चीजें हैं जो जयपुर को खास बनाती है. जयपुरी रजाई इनमें से एक है.जयपुरी रजाई केवल डेढ़ किलो रूई से तैयार होती है. यह वजन में हल्की होती है लेकिनगर्मी खूब देती है. यहां हमने रजाई बनाने वालों से बात किया और रजाई बनाने की पूरीप्रक्रिया को देखा.