1905 में स्थापित, लण्ढोर लैंग्वेज स्कूल अपनी तरह का एक अनूठा भाषा संस्थान हैजहां देश और बाहर के छात्र हिंदी, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी, गढ़वाली सहित विभिन्नभाषाओं का अध्ययन करते हैं. ब्रिटिश राज के दौरान, ब्रिटिश विशेष रूप से यहां हिंदीभाषा की कक्षाओं में भाग लेते थे. पहाड़ों की गोद में बसे इस अनोखे संस्थान केइतिहास और वर्तमान स्थिति के बारे में सब कुछ इस वीडियो में जानिए.