उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 255 सीटों पर जीत हासिल कर दोबारासरकार बनाने जा रही है. चुनाव में बीजेपी के कई मंत्री अपनी सीट बचाने में कामयाबरहे हैं. प्रयागराज की इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा भी हाई प्रोफाइल सीटों में गिनीजाती है. यहां से मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी लगातार दूसरी बार जीतने में कामयाबरहे. उन्होंने सपा के रईस चंद्र शुक्ला को 26,182 वोटों से हरा दिया. अधिकतर सीटोंकी तरह यहां भी दोपक्षीय मुकाबला रहा है. नंदी को कुल 97,864 वोट मिले. वहीं इस सीटपर बसपा और कांग्रेस मुकाबले में काफी दूर नजर आईं. देखिए वीडियो.