झारखण्ड में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के हारने की पुरानी परम्परा रही है.हेमंत सोरेन और मधु कोड़ा मुख्यमंत्री रहते हुए हारे थे. अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेनको भी चुनावी समर में हार का मुंह देखना पड़ा है. रघुवर इस सिलसिले की नई कड़ी हैं.लेकिन रघुबर ने झारखंड की परंपरा को ही नहीं बढ़ाया. उनकी पार्टी में उनसे पहले दोऔर मुख्यमंत्री थे जो मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा का चुनाव हारे थे.