लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के कारण राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई हैं. इन10 सीटों के सदस्य लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं. इनमें असम, बिहार औरमहाराष्ट्र की दो-दो सीटें और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा की एक-एकसीट शामिल है. चुनाव आयोग इन सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का एलान करेगी. वीडियोदेखें.