Haryana Elections के परिणाम घोषित हो चुके हैं. सूबे में भाजपा की सरकार बन रहीहै. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने इन परिणामों अप्रत्याशित बताते हुए कई इलेक्ट्रॉनिकवोटिंग मशीन(EVM) पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि उन्हें वोट काउंटिंग केदौरान पता चला कि कांग्रेस जिन EVM में जीती वो कम चार्ज थे वही जिनमें BJP जीती वो90 प्रतिशत से अधिक चार्ज थे. क्या आरोप लगाया कांग्रेस ने, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो.