अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के एक साल के बाद से जम्मू-कश्मीर में डीडीसी केचुनाव हो रहे हैं. डीडीसी यानी जिला विकास परिषद को पहली बार जम्मू कश्मीर पंचायतीअधिनियम, 1989 में संशोधन करते हुए बनाया गया है. ‘दी लल्लनटॉप’ की टीम ने चुनावकवरेज के दौरान आस-पास के गांवों का जायज़ा लिया. इन्हीं में से एक गांव था कन्यारीजहां के लोगों ने अपनी दिक्क्तें लल्लनटॉप को बतायीं. उन्होंने क्या-क्या बताया,देखिए वीडियो.