महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान कई सीटों पर कड़ा मुकाबला रहा है. इसी मेंकणकवली सीट भी शामिल है. यहां पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणेके बेटे नितेश राणे चुनाव लड़ रहे हैं. नितेश अपने विवादित बयानों की वजह से लगातारचर्चा में रहते हैं. उनके सामने शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने संदेश पार्कर को उताराहै. भारतीय जनता पार्टी ने नितेश राणे को एक बार फिर से कणकवली सीट से टिकट दियाहै. क्या रहा नतीजा? अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.