कमलनाथ. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री. वो खुद एक कंपनी मैग्नम के बोर्ड ऑफडायरेक्टर्स में शामिल हैं. कमलनाथ के परिवार के नियंत्रण में इस वक्त करीब 20कंपनियां और ट्रस्ट हैं. कमलनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी यानी आईएमटीगाज़ियाबाद के चेयरमैन भी हैं. खास बात ये है कि उनके इस कॉलेज में सचिन पायलटस्टूडेंट थे. और वे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं.