दी लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा पुणे में है. हमने शहर की झोपड़-पट्टी में जाकर लोगोंका हाल जानने की कोशिश की. बहुत से लोग मिले और उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं. एकमहिला मिलीं जो बेहद अभाव में रहकर भी ज़िंदादिल थीं. वीडियो में मिलिए इन मजेदारलोगों से.