दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है यूपी के बहराइच में. 2014 में यहां सेबीजेपी की सावित्री बाई फूले ने जीत दर्ज की थी. सावित्री ने समाजवादी पार्टी केशब्बीर वाल्मीकि को 95 हजार मतों से हराया था. शब्बीर वाल्मिकी एक बार फिर सपा-बसपागठबंधन से उम्मीदवार हैं. शब्बीर के सामने सावित्री बाई फूले हैं, लेकिन इस बारकांग्रेस के टिकट पर. भाजपा से इस बार अक्षयवर लाल गौंड मैदान में हैं. ये तो हो गईराजनीतिक बातें, हम इस समय जिस जगह पर हैं, वो नेपाल सीमा से लगा हुआ है. यहांनेपाल से लोग सब्जी खरीदने और व्यापार करने आते हैं. हमने यहां के लोगों से बात की.देखिए वीडियो.